Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर (Mahakaleshwar Temple) में 5 मई को आग लग गई. भीषण गर्मी के बीच महाकालेश्वर मंदिर के फैसिलिटी सेंटर के ऊपर रखे जनरेटर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही आसमान पर काला धुंआ उड़ता नजर आ रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक लगा दी गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
महाकालेश्वर मंदिर में आग
महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर रखे जनरेटर में सोमवार को अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग महाकाल मंदिर के गेट नंबर 1 स्थित फैसिलिटी सेंटर के छत पर रखे सोलर पैनल के कंट्रोल और बैटरी पर लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मंदिर प्रशासन एक्शन मोड में आया और श्रद्धालुओं के उस तरफ आने-जाने पर रोक लगा दी गई.
आसमान में उठा काले धुएं का गुबार
आग इतनी भयानक थी कि लपटें और काले धुएं का गुबार आसमान तक उठ गया. काले धुएं का गुबार दूर से ही आसमान पर उठता नजर आया.
आग पर पाया गया काबू
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह खाली पेट इन चीजों को खाकर करें दिन की शुरुआत, रहेंगे बीमारियों से कोसों दूर
अधिकारी भी पहुंचे
बाबा महाकाल मंदिर में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ-साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक आग लपटें काफी तेज हो चुकी थीं. काफी देर तक मशक्कत करने के बाद टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
