Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए बवाल पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह की अनर्गल हरकतें कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आरोपियों पर कार्रवाई हुई है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर अनर्गल हरकत करने की अनुमति किसी को नहीं मिलेगी. यह सुनिश्चित है कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है, और शांति का टापू ही रहेगा.
‘सरकार ने लिया सख्त एक्शन’
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उज्जैन की घटना पर कहा कि खूब ईद मनाओ, खूब जुलूस निकालो और खूब मुहर्रम के आयोजन करो, लेकिन ध्यान रखो, पुलिस प्रशासन ने जिस रूट पर जुलूस निकालने की अनुमति दी है, उसी रूट पर जुलूस निकाला जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी ने बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को हाथ में लेकर लेने की कोशिश की और मनमर्जी से जुलूस निकालकर सरकारी संपत्ति को तोड़ने या क्षतिग्रस्त या छाती पीट कर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की, तो कान खोलकर सुन लेना, उज्जैन में जो घटना घटित हुई है सरकार ने उसे पर सख्त एक्शन लिया है.
उन्होंने आगे कहा कि उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों पर जो हमला किया है, उसके आधार पर भी धारा 307 और मर्डर जैसे प्रकरण दर्ज किए जाएंगे. पुलिस पर गंभीर अपराध वहां के उपद्रवियों ने किए हैं. सारे अपराधियों को चिन्हित कर लिया है. उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिए गए हैं.
‘गुंडागर्दी करना लोग भूल जाएंगे’
बीजेपी विधायक ने कहा कि कान खोल कर सुन लेना, जिन्होंने बाबा साहब के संविधान को हाथ में लिया है, उनके हाथ पैर दुरुस्त कर दिए जाएंगे. भविष्य में ऐसे अपराधी उनके हाथ-पैरों को देखकर इस तरह के अपराध करने की कोशिश नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: एमपी हाई कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर लगाई रोक, सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब, 9 साल बाद मिलने जा रहा था लाभ
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव जी की सरकार है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इस सरकार में सब को शांति से पर्व मनाने की छूट है, लेकिन गुंडागर्दी उपद्रव करने की कोशिश की तो उसकी ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि भविष्य में उसको देखकर आतंकवाद या गुंडागर्दी करना लोग भूल जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
उज्जैन के जीवाजीगंज पुलिस थाना क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस निर्धारित मार्ग से हटकर गीता कॉलोनी की ओर मोड़ जाना लगा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस का कहना है कि आयोजन से पहले स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जुलूस केवल अनुमति दिए हुए मार्ग से ही निकाला जाएगा. लेकिन आयोजकों द्वारा तय मार्ग का उल्लंघन करते हुए जुलूस को एक दूसरे रास्ते पर ले जाया गया. जिससे गीता कॉलोनी में लगाए गए बैरिकेड्स गिर गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
