Vistaar NEWS

Ujjain: महाकाल मंदिर की भस्म आरती के लिए आज से नए नियम, शाम में बुकिंग, तड़के आरती में शामिल हो सकेंगे भक्त

Mahakaleshwar Mandir

भगवान महाकाल (फाइल फोटो)

MP News: उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में होने वाली भस्म आरती में शामिल होना अब और आसान हो जाएगा. भस्म आरती के लिए ऑफलाइन बुकिंग (Offline Booking) कराने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. रविवार यानी 12 जनवरी से ऑफलाइन बुकिंग के लिए नये नियम लागू होने जा रहे हैं. भक्तों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

शाम में अनुमति और सुबह आरती में शामिल हो सकेंगे

महाकाल मंदिर के कई सारे आकर्षणों में से एक भस्म आरती है. यहां शामिल होने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु आते हैं. आरती में शामिल होने के लिए दो तरह से ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग होती है. आज से ऑफलाइन बुकिंग नियम लागू होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव का सेंधवा दौरा, 2,580 करोड़ रुपये के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

अब ऑफलाइन बुकिंग एक दिन पहले नहीं करानी होगी. भक्तों को शाम 7 बजे से रात 9 बजे आरती के लिए अनुमति लेनी होगी. स्वीकृति मिलने के बाद उसी दिन तड़के आरती में शामिल हुआ जा सकता है.

पहले क्या थी व्यवस्था?

ऑफलाइन बुकिंग के लिए आरती से एक दिन पहले अनुमति लेनी होती थी. उपलब्ध सीट के हिसाब से श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाती थी. भक्तों को इसके लिए लंबी लाइन का भी सामना करना होता था. महाकाल मंदिर प्रबंधक अनुकूल जैन ने बताया कि भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग में श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार करना पड़ता है. तत्काल अनुमति से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.

Exit mobile version