Vistaar NEWS

Ujjain: महाकाल मंदिर की भस्म आरती में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु, जानिए क्यों लगाया गया बैन

Mahakaleshwar Mandir

भगवान महाकाल (फाइल फोटो)

MP News: उज्जैन (Ujjain) के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) प्रशासन ने भस्म आरती को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं को मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है. इस तरह श्रद्धालु अब आरती में तो शामिल होंगे लेकिन अब मोबाइल मंदिर से बाहर छोड़कर आना होगा.

रील बनाने की बढ़ती घटना को रोकने के लिए फैसला

महाकाल मंदिर में रील और वीडियो बनाने की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं. श्रद्धालु वीडियो या रील बनाकर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करते हैं. इस तरह की घटना धीरे-धीरे बढ़ रही थीं. इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने मोबाइल पर बैन लगा दिया है. भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अब चेकिंग पॉइंट पर मोबाइल छोड़ना होगा.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित कफ सिरफ बेचने का मामला, हाई कोर्ट ने कहा- कंपनियों पर कार्रवाई होनी चाहिए

मंदिर की शुचिता बनी रहे, श्रद्धालु पूजा-अर्चना में ध्यान दें

मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय इसलिए भी लिया है ताकि इससे मंदिर की शुचिता बनी रहे. भक्त केवल पूजा-अर्चना पर ध्यान दें. यह प्रतिबंध गुरुवार यानी 23 जनवरी से लागू होगा.

मोबाइल पास रखने वाले श्रद्धालुओं को लौटाया जाएगा

भस्म आरती के लिए प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल चेकिंग पॉइंट पर जमा करना होगा. जो श्रद्धालु बिना मोबाइल जमा किए मंदिर में प्रवेश करेंगे उन्हें वापस चेकिंग पॉइंट लौटा दिया जाएगा. इसे लेकर सख्ती बरती जाएगी.

Exit mobile version