Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के चारधाम अखंड आश्रम की राशि में हेरफेर का मामला सामने आया है. इस मामले में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद के खिलाफ महाकाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. ट्रस्ट के पैसे के दुरुपयोग की बात सामने आई है.
किराए के पैसे में गड़बड़ी बनी वजह
अखंड आश्रम में मौजूद कमरे को किराए पर श्रद्धालुओं को दिया जाता है. इंदौर के रहने वाले सोहिल पटेल ने कहा कि शांति स्वरूपानंद ने खुद को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बताया. इसके साथ ही आश्रम में किराए से कमरे देने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किया. ये पूरा कॉन्ट्रेक्ट 3 लाख रुपये प्रतिमाह और 50 फीसदी की भागीदारी के साथ हुआ. अनुबंध 1 जुलाई 2022 को हुआ था.
ये भी पढ़ें: Gwalior Blast की वजह आई सामने, आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे
सोहिल पटेल ने कहा कि हर महीने हम लोग अच्छी कमाई करने लगे थे. जिसके बाद मेरे द्वारा 13 माह में 1 जुलाई 2022 से 30 अगस्त 2023 के बीच सेठ मुरलीधर मानसिंह का यात्री निवास के नाम से खोले गए. फर्जी बैंक अकाउंट में 54.96 लाख रुपये और अखंड आश्रम ट्रस्ट के खाते में 42 लाख जमा किए गए. इसके अलावा 40 लाख रुपये का स्थायी निर्माण भी किया गया.
जमानती अपराध है- थाना प्रभारी
महाकाल पुलिस ने महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद के अलावा आनंद पूर्व माटी कला बोर्ड अध्यक्ष अशोक प्रजापत, ओम प्रकाश अग्रवाल तथा महावीर सिंह मानसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. महाकाल पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार ने कहा कि 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये जमानती अपराध है. कोर्ट में इस मामले को पेश किया जाएगा.
