Vistaar NEWS

Ujjain: गुड़ी पड़वा की सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं, विस्तार न्यूज़ पर बोले- हम सब एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं

Ujjain: CM Mohan Yadav wishes Happy Hindu New Year

उज्जैन: सीएम मोहन यादव ने हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं

Ujjain News: आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई. इसे गुड़ी पड़वा और हिंदू नव वर्ष के रूप में भी मनाया जाता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रविवार को उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले तारा घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और मां शिप्रा का पूजन-अर्चन किया. इस दौरान नगर निगम सभापति सहित कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे.

CM Mohan Yadav On Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्रि पर CM मोहन यादव ने कही ये खास बात

मुख्यमंत्री गुड़ी पड़वा की दी बधाई

विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने गुड़ी पड़वा की बधाई दी. कहा कि आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. नव वर्ष हम सभी के जीवन में खुशहाली, वैभव और आनंद की वृद्धि करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एक्टर गोविंदा ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, कहा- देश में आर्ट और कल्चर का काम मध्य प्रदेश के जरिए ही हुआ

‘भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन’

गुड़ी पड़वा और नव वर्ष को भव्य तरीके से मनाने के सवाल पर कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि ये अद्भुत समय है. ऐसे समय में जब हम विरासत पर गर्व करते हैं तो विकास का संकल्प लेते हैं. निश्चित है कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व आगे बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री आज उज्जैन में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कोठी महल में वीर भारत संग्रहालय का भूमिपूजन करेंगे. रुद्र सागर पर लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सम्राट विक्रमादित्य हेरिटेज होटल का लोकार्पण करेंगे. माधव नेत्रालय का शुभारंभ भी करेंगे.

Exit mobile version