Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के सागर गैरे रेस्टॉरेंट में पनीर टिक्का सैंडविच में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है. इस मामले में ग्राहक ने संचालक से शिकायत की. इसके साथ ही खाद्य अधिकारी के पास भी शिकायत दर्ज कराई है. वहीं सोशल मीडिया में इसके फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को रवि बेदी और यश वाणी ने शहर के नानाखेड़ा स्थित सागर गैरे रेस्टॉरेंट से पनीर टिक्का सेंडविच ऑर्डर किया. इसकी कीमत 135 रुपये थी. दोनों ने सेंडविच को पार्सल करवाया था. रवि ने बताया कि जैसे ही उसने सैंडविच खाना शुरू किया तो उसमें से कॉकरोच निकला. इसकी शिकायत उन्होंने रेस्टॉरेंट संचालक से की. इस शिकायत पर रेस्टॉरेंट संचालक ने माफी मांगते हुए, दूसरा सैंडविच भेजने की बात कही. इसके साथ ही ग्राहकों ने फूड इन्स्पेक्टर के पास भी इसकी शिकायत की. अधिकारी ने कॉकरोच वाला सैंडविच जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव की सुरक्षा में सेंध, फर्जी आईडी और वॉकी-टॉकी के साथ CM के पास पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया
‘रेस्टॉरेंट में गंदगी रहती है’
ग्राहक रवि बेदी का कहना है कि यहां की खाद्य सामग्री अच्छी नहीं है. अन्य ग्राहकों ने भी शिकायत की है. इसके साथ ही रेस्टॉरेंट में गंदगी भी रहती है. साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है. हमने पनीर टिक्का सैंडविच पार्सल करवाया था. खाने के लिए जैसे ही खोला तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच दिखा.
‘पूरी जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी’
वहीं मामले में खाद्य अधिकारी बीएस देवलिया का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर आरंभिक जांच हुई है. सैंडविच में कॉकरोच दिखा है. खाद्य सामग्री की संपूर्ण जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी.
