Ujjain News: हर माता-पिता अपने बच्चों की शादी इतनी धूमधाम और अनोखे अंदाज में करना चाहता है कि दुनिया याद रखे. अपनी शादी को लेकर हर शख्स की खास उम्मीद और इच्छाएं भी होती हैं. ऐसे ही उज्जैन जिले में रहने वाले किसान जगदीश माली के बेटे ऋतिक की खास इच्छा था. वह चाहते थे कि उनकी बारात हेलिकॉप्टर में उड़कर जाए. अपने बेटे की इस इच्छा को पूरा करने के लिए किसान ने 11 लाख 25 हजार रुपए खर्च किए.
पिता ने निकाली बेटे की अनोखी बारात
उज्जैन जिले के छोटे से गांव जीवनखेड़ी के रहने वाले किसान जगदीश माली ने अपने छोटे बेटे ऋतिक माली की अनोखी बारात निकाली. उन्होंने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए 11 लाख 25 हजार रुपए खर्च किए और हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने का सपना साकार किया.
महिदपुर जाएगी बारात
ऋतिक की बारात महिदपुर जा रही है और उसके पिता ने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए महीनों पहले से तैयारियां शुरू कर दी थीं. पिता जगदीश माली ने बताया कि उन्होंने इसके लिए उज्जैन, भोपाल और अहमदाबाद तक कई स्थानों से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की. इसके अलावा अपनी ही जमीन पर हेलीकॉप्टर उतारने और गंतव्य तक जाने के लिए सात अलग-अलग जगहों से परमिशन लेनी पड़ी.
ऋतिक माली ने अपनी अनोखी बारात पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा-‘यह मेरा सपना था कि मेरी बारात हेलीकॉप्टर से जाए और आज यह सपना सच हो गया. बारात के बाद मैं अपनी दुल्हन को भी हेलीकॉप्टर से घर लेकर आऊंगा.’
छोटे बेटे की ख्वाहिश की पूरी
जगदीश माली ने बताया कि पहले वह अपने बड़े बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से ले जाना चाहते थे, लेकिन उस समय परमिशन नहीं मिल पाई थी. इस बार उन्होंने सुनिश्चित किया कि छोटे बेटे की यह ख्वाहिश पूरी करेंगे.