Ujjain News: उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है. यहां पाटीदार अस्पताल में संचालित मेडिकल की दुकान ने मरीज को ह्रदय रोग की जगह पेट दर्द की दवा दे दी. शिकायत मिलने पर प्रभारी CMHO सहित ड्रग इंस्पेक्टर जांच के लिए पहुंचे थे. मेडिकल संचालक से 12 घंटे में जवाब मांगा गया है.
पूरा मामला कुछ इस तरह है
गंगाराम नामक ह्रदय रोग के मरीज हैं. एक महीने पहले डॉक्टर से गंगाराम ने प्रिस्क्रिपशन लिखवाया था. प्रिस्क्रिपशन में लिखी दवा को लेने मरीज जब पाटीदार अस्पताल गया. अस्पताल में संचालित होने वाली मेडिकल स्टोर से दवा ली. दुकानदार ने मरीज को दवा दे दी. मरीज ने मेडिकल स्टोर से एक महीने की दवा खरीदी. एक महत्वपूर्ण गोली लेने के बाद जब दवाई खत्म हो गई तो मरीज दूसरे मेडिकल पर गोली लेने के लिए गोली की स्ट्रिप लेकर पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: निर्मला सप्रे को लेकर असमंजस की स्थिति; कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग, बीजेपी बोली – पार्टी की सदस्य नहीं हैं
जहां उसे पता चला एक माह से वह पेट की गड़बड़ी ठीक करने की गोली खा रहा था. जिसके बाद उसने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की थी. शिकायत मिलने पर प्रभारी CMHO डॉ. एसके सिंह, डॉ. एचपी सोनानिया और ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह पाटीदार अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने जांच कर मेडिकल संचालक से 12 घंटे में जवाब मांगा है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर मेडिकल सील कर दिया जाएगा.
जिला कलेक्टर के गनमैन के पिता थे मरीज
इस पूरे मामले में जो सबसे हैरान करने वाली बात है वो ये कि मरीज कोई और नहीं जिला कलेक्टर की सुरक्षा में लगे गनमैन संजीव सोलकी के पिता हैं. जिला कलेक्टर आशीष कुमार सिंह ने घटना का संज्ञान लिया .