Vistaar NEWS

Ujjain News: महाकाल मंदिर में लड्डू वेंडिंग मशीन की शुरुआत, जानिए क्या है खासियत इस मशीन की?

Laddu Prasad Vending Machine launched in Ujjain's Mahakal Temple

उज्जैन के महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग मशीन की शुरुआत

MP News: रविवार यानी 1 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन दौरे पर थे. जेपी नड्डा ने पहले बाबा महाकाल के दर्शन करके पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके बाद महाकाल मंदिर परिसर में लड्डू प्रसादी वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज मौजूद रहे.

अब तक ये लड्डू प्रसादी वेंडिंग मशीन ट्रायल पर थीं. लेकिन अब इस मशीन से भक्तों को प्रसाद मिल सकेगा. आइए जानते हैं क्या खासियत है और कैसे काम करती हैं ये वेंडिंग मशीन.

बाबा महाकाल के भक्तों को अब लड्डू प्रसाद के लिए इंतजार नहीं करना होगा. भक्तों को अब बाबा महाकाल का प्रसाद 24 घंटे मिलेगा. महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद के लिए ATM जैसी मशीन लगाई गई हैं. इन मशीनों से QR कोड स्कैन करते ही या कैश डालते ही प्रसाद के पैकेट मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी; कट्टरपंथी ने कहा- बाबा बागेश्वर तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू

50 रुपये से 400 रुपये तक मिलेगा प्रसाद 

पहले प्रयोग के तौर दो मशीनें लगाई थीं. इन मशीनों ने काम करना शुरू कर दिया है. इस तरह की मशीन भारत के किसी मंदिर में नहीं हैं. श्रद्धालुओं को इस मशीन से 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के प्रसाद पैकेट मिलेंगे. 100 ग्राम का पैकेट 50 रुपये, 200 ग्राम का पैकेट 100 रुपये, 500 ग्राम का पैकेट 200 रुपये और एक किलो वाले प्रसाद का पैकेट 400 रुपये में मिलेगा.

ATM की तरह मशीन, एक बार में 150 पैकेट रखे जा सकते हैं

महाकाल मंदिर में लगाई गई प्रसाद वेंडिंग मशीन ATM मशीन की तरह है. भक्तों की सुविधा के लिए ये व्यवस्था की गई है. भक्त मोबाइल से QR स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं या कैश के डालते ही सिलेक्ट किए प्रसाद पैकेट का प्राप्त कर सकते हैं. इससे श्रद्धालुओं को लाइन में नहीं लगना होगा.

ये भी पढ़ें: सीएम की इंग्लैंड-जर्मनी की यात्रा से मिले 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सेमीकंडक्टर क्षेत्र में होगा 25 हजार करोड़ का निवेश

एक मशीन में प्रसाद के 150 पैकेट रखे जा सकते हैं. शुरुआत में 100 से लेकर 500 ग्राम के प्रसाद पैकेट रखे गए हैं. पहले दो मशीनें प्रयोग के तौर पर लगाई गई हैं फिर इनकी संख्या बढ़ाई जाएंगी. तमिलनाडु के कोयंबटूर की कंपनी को इन मशीनों के टेंडर दिए गए हैं.

बाबा महाकाल के लड्डू प्रसाद की पूरे देश में मांग

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्त देश के साथ-साथ विदेश से भी आते हैं. श्रद्धालुओं के बीच लड्डू प्रसाद को लेकर जोरदार मांग है. हर रोज मंदिर समिति द्वारा 50 से 60 क्विंटल लड्डू बनाए जाते हैं. इन लड्डू की खासियत ये है कि इन्हें बेसन और शुद्ध घी में बनाया जाता है.

Exit mobile version