Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के महाकाल लोक (Mahakal Lok) में जल्द ही लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) होने जा रहा है. कमल तालाब और रूद्रसागर में इसका आयोजन किया जाएगा. इस शो में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की गाथा और भगवान शिव के अलग-अलग स्वरूपों को भव्यता और अद्भुत तरीके से पेश किया जाएगा.
23.5 करोड़ रुपये की लागत
लाइट एंड साउंड शो के लिए मशीनों के इंस्टालेशन का काम शुरू किया जा रहा है. इस पूरे सिस्टम को तैयार करने में 23.5 करोड़ रुपये की लागत आई है. 4K टेक्नोलॉजी, हाई क्वालिटी लेजर, प्रोजेक्टर, पिक्सी लाइट के माध्यम से इसका आयोजन किया जाएगा. इसे महाकाल लोक में कमल सरोवर और रूद्रसागर में स्थापित किया जा रहा है. इसकी टेस्टिंग का काम भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने के लिए वीकेंड पर श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़, यूपी-एमपी बॉर्डर पर लगा 15 किमी लंबा जाम
24 मिनट तक लाइट एंड साउंड शो
महाकाल लोक में आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो का समय 24 मिनट होगा. इसमें आधुनिक मशीनों का उपयोग किया गया है. प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण शर्मा ने बताया कि इस शो में तीन तरह की लाइट्स का उपयोग किया जाएगा. इसमें 8 मूविंग हेड, 30 पिक्सी लाइट और 20 पैटर्न लाइट रहेंगी. श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की गाथा से अवगत कराने के लिए 30 * 7.5 मीटर की स्क्रीन लगाई गई है. यह बहुत विशाल स्क्रीन है. शानदार क्वालिटी के साउंड का उपयोग किया गया है.
