Ujjain News: मध्य प्रदेश में जारी खाद और यूरिया की किल्लत को देखते हुए व्यापारी बड़ी संख्या में किसानों को लूट रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कभी नकली खाद और यूरिया की बिक्री की खबर सामने आ रही है तो कभी व्यापारी किसानों को यूरिया-खाद के नाम पर लूट रहे हैं. इस बीच मालवा अंचल में भी व्यापारियों द्वारा किसानों को लूटने का मामला सामने आया है. उज्जैन जिले के तराना में व्यापारी मालवा के किसानों को लूट रहे हैं. इसकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
किसानों के साथ लूट
शासन के निर्देशों के बाद भी खाद माफिया उज्जैन के तराना में अपनी हुकूमत जमाए बैठे हैं. मुनाफा खोरी का शिकार किसानों के साथ जनपतिनिधि भी होने लगे हैं. मामला तराना की अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी नगर परिषद के सामने का है. यहां माकड़ौन ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह चंद्रावत जब DAP की बोरी लेने पहुंचे तो उन्हें 1300 की खाद 1600 में दी गई.
पीड़ित ने की शिकायत
उन्होंने बताया कि उन्हें 15 बोरी डीएपी खाद चाहिए थी. दुकानदार द्वारा उन्हें 1600 रुपए बोरी बताया गया था. उन्होंने इसके लिए 5000 रुपए कैश दिए गए थे और बाकी की राशि 19000 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कर 15 बोरियां ली. इसके बाद मामले की अनुविभागीय अधिकारी राजेश बोरासी से शिकायत की.
टीम ने कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा बना दुकान को सील कर दिया गया है. अब देखना होगा कि संरक्षणकर्ता कृषि विभाग और खाद माफिया के खिलाफ अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं और किसानों को आसानी से खाद मिलने में किस प्रकार से किसानों की मदद करते हैं.