Vistaar NEWS

‘लक्ष्मी’ गाय और बैल ‘नारायण’ के विवाह की छपी पत्रिका, मेहंदी-हल्दी और रिसेप्शन, चर्चा में छाई अनोखी विदाई

ujjain_news

उज्जैन में अनोखी शादी

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मकर संक्रांति पर बैल और गाय की अनोखी शादी हुई. शादी भी कोई सामान्य शादी नहीं थी. ‘लक्ष्मी’ गाय और बैल ‘नारायण’ के विवाह के लिए बकायदा पत्रिका छपवाई गई. मेहमानों को न्यौता दिया गया. इस दौरान हर वो रस्में पूरी हुईं, जो एक मनुष्य के विवाह में होती हैं. यानी मेहंदी, माता पूजन, गणेश पूजन से लेकर नाच-गाना तक सब कुछ. बारात भी DJ और ढोल-बाजे के साथ आई. मंत्रोच्चार के साथ फेरे हुए और गाय को पालने वाले परिवार ने बेटी की तरह विदाई की रस्म अदा की.

उज्जैन में हुई अनोखी शादी

यह अनोखी शादी उज्जैन जिले के देवास रोड स्थित पुलिस लाइन के समीप पुलिस सामुदायिक केंद्र में आयोजि हुई. गाय ‘लक्ष्मी’ और बैल ‘नारायण’ का विवाह हुआ. यह अनोखी शादी तीन दिनों तक चली. मेहमानों के लिए रिसेप्शन भी हुआ, जिसमें तरह-तरह के व्यंजन परोसे गए.

12 जनवरी से शुरू हो गई थी शादी की रस्में

विवाह की रस्में 12 जनवरी से शुरू हुईं. सबसे पहले हवन किया गया. इसके बाद 13 जनवरी को हल्दी-मेहंदी, मंडप, माता पूजन और गणेश पूजन हुआ. इसके बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति की सुबह बैंड-बाजों के साथ 9 बजे बारात आई. बारात का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विवाह की रस्में पूरी की गईं.

ये भी पढ़ें- घोड़े पर सवार और हाथों में तलवार; कुछ इस तरह भभूत लपेटे महाकुंभ में पहुंचे नागा साधु, देखें खूबसूरत तस्वीरें

सबकी लाडली है लक्ष्मी

गाय को पालने वाले अभिषेक बैरागी ने बताया लक्ष्मी (गाय) घर में सबकी लाडली है. परिवार के सदस्यों की तरह ही रहती है. उसके लिए अलग से कमरा भी है. परिवार ने लक्ष्मी को बहुत प्यार से पाला है. वह 3 साल की हो गई तो धूमधाम से उसकी शादी कराई गई. बारात इंदौर गेट पर रहने वाले प्रकाश यादव के यहां से आई थी, जिसमें वे अपने बैल ‘नारायण’ को सजाकर बैंड-बाजे के साथ आए. विधि-विधान से फेरे कराकर गाय और बैल को विवाह के बंधन में बांधा गया.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Madhya Pradesh के ‘हठी बाबा’, जिनके तप को देखकर हर कोई हुआ हैरान; महाकुंभ में हो रही खूब चर्चा

Exit mobile version