Ujjain Bank Loot: उज्जैन के महानंदा नगर स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच से करीब 5 करोड़ की ज्वैलरी और 8 लाख रुपये चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर इस वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस पूरे लूटकांड में बैंक का एक कर्मचारी ही इसका मास्टरमाइंड निकला. बैंककर्मी ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
दो अधिकारियों को निलंबित किया गया
ये उज्जैन की अब तक की सबसे बड़ी लूट में से एक मानी जा रही है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसे 12 घंटे में सुलझा लिया. इस पूरे मामले में बैंक सेवा प्रबंधक और कैश अधिकारी की लापरवाही सामने आने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है.
35 मिनट में लूट को दिया अंजाम
इस लूट का मास्टरमाइंड जीशान है, जिसने साहिल, अब्दुल्ला, अरबाज और कोहिनूर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. लूट को मंगलवार रात करीब 2:30 बजे अंजाम दिया गया. पांचों आरोपी महज 35 मिनट में बैंक के अंदर दाखिल हुए और बिना कोई ताला तोड़े, चाबी से लॉकर खोलकर 4 किलो 700 ग्राम सोना और 8 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. जय भावसार बैंक का कर्मचारी था, जिसके पास चाबियां रहती थीं.
ये भी पढे़ं: MP News: सीएम मोहन यादव आज बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को देंगे कई सौगात, दिल्ली भी जाएंगे मुख्यमंत्री
आगजनी की घटना में शामिल थे
पुलिस को शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि 15 दिन पहले बैंक में आगजनी घटना हुई थी, उसके पीछे भी इन्हीं आरोपियों का हाथ हो सकता है. दरअसल, उसी दौरान बैंक का पूरी रैकी किया गया था. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी बाकी है. जय भावसार ने अपना धर्म परिवर्तन करके जीशान बन गया था.
