MP News: पूरे देश में प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) की तस्वीर छायी हुई हैं. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. संगम तट पर पवित्र स्नान कर रहे हैं. उज्जैन (Ujjain) में हर 12 सालों में कुंभ मेला (Kumbh Mela) लगता है. यहां भी देश और विदेश से श्रद्धालु आते हैं. साल 2028 में महाकाल की नगरी में कुंभ लगने वाला है. इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सड़क से लेकर ब्रिज और मंदिर से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है. अलग-अलग शहरों से आने वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन में सुविधा का विस्तार किया जा रहा है.
200 करोड़ रुपये से किया जाएगा विस्तारीकरण
कुंभ मेला 2028 के लिए रेलवे ने सुविधाओं के विस्तार के लिए कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. उज्जैन रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण किया जाएगा. पहले चरण के विस्तार कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि रेलवे ने सिंहस्थ 2028 की पूरी प्लानिंग कर रखी है. जल्दी ही निर्माण कार्य पूरे किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार, शहर को फूलों से सजाया जाएगा, सड़कें सुधरेंगी
शहर के दूसरे रेलवे स्टेशन का भी होगा विस्तार
जीएम ने कहा कि उज्जैन रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों को अलग-अलग फेस में किया जाएगा. साल 2028 को ध्यान में रखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन के अलावा विक्रम नगर, मोहनपुरा, शिप्रा और चिंतामण रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा.
सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे
इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन का निरीक्षण करते हुए जीएम अशोक कुमार मिश्र उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे. रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी के साथ चर्चा हुई
