Vistaar NEWS

Ujjain: मां बगलामुखी के दर्शन कर लौट रहे थे 4 दोस्त, कार से डंपर से टक्कर, 3 की मौत

ujjain_road_accident

उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. चार दोस्त मां बगलामुखी के दर्शन कर लौट रहे थे. इस दौरान उज्जैन-आगर रोड स्थित जैथल टेक- पिपलई के पास युवकों की कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का इलाज जारी है.

3 दोस्तों की मौत

घटना शुक्रवार देर रात की है. चार दोस्त मां बगलामुखी के दर्शन कर अपनी कार से लौट रहे थे. इस दौरान उज्जैन-आगर रोड स्थित जैथल टेक- पिपलई के पास उनकी कार रॉन्ग साइड से आ रहे एक डंपर से टकरा गई. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मृतकों में आदित्य पंड्या (22, एमबीए छात्र, मसवाड़िया निवासी, इंगोरिया के पास), अभय पंडित (20, पासलोद इंगोरिया) और राजेश रावल (50) शामिल हैं. तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, शैलेंद्र आचार्य (20, उज्जैन, गायत्री नगर) गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए पाटीदार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्रेन से निकाली कार

कार और डंपर के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. घटि्टया थाना के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां ग्रामीणों की मदद से सभी घायल और मृतकों को कार से निकला गया. सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मृतकों का पोस्ट मार्टम होगा. वहीं, कार को क्रेन से निकाला गया.

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: ये है सोना-चांदी और वाहन खरीदने का शुभ समय, जानें धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त

डंपर चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version