Vistaar NEWS

Ujjain: शिप्रा नदी में पुलिसकर्मियों की कार गिरने का CCTV फुटेज आया सामने, 40 घंटे बाद मिला कार का बंपर

car_bumper

40 घंटे बाद मिला कार का बंपर

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला स्थित शिप्रा नदी में पुलिसकर्मियों की कार गिरने का CCTV फुटेज सामने आ गया है. शनिवार रात TI अशोक शर्मा,  SI मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल एक केस के सिलसिले में निकले थे. बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी के बड़े पुल से रात के अंधेरे मे कार नीचे गिर गई थी. इस हादसे में TI अशोक शर्मा शहीद हो गए. वहीं, SI मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश जारी है. घटना के 40 घंटे बाद सर्चिंग टीम को कार का बंपर मिला है.

कार गिरने का CCTV फुटेज आया सामने

शनिवार रात शिप्रा नदी पर हुए हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों की कार बड़नगर ब्रिज से शिप्रा नदी में गिरते हुए नजर आ रही है. कार ब्रिज से लेफ्ट साइड गिरी थी.

40 घंटे बाद मिला कार का बंपर

वहीं, हादसे के 40 घंटे बाद कार का बंपर मिला है. यह बंपर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान टीम को घटनास्थल से 3 KM दूरा मिला है.

सर्चिंग अभियान जारी

इस हादसे में TI अशोक शर्मा शहीद हो गए. वहीं, SI मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. दोनों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें- MP में मंत्रियों-विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार, जल्द ही वन-टू-वन चर्चा करेंगे CM मोहन यादव

सर्च ऑपरेशन में ड्रोन का लिया जा रहा सहारा

इस सर्च ऑपरेशन में टीम लापता दोनों पुलिसकर्मी का पता लगाने के लिए ड्रोन की मदद भी ले रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी के बड़े पुल से कार गिरने की जानकारी मिली थी. कार में सवार लोग चक्रतीर्थ से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रहे थे, तभी पुल पर रैलिंग न होने के कारण कार सीधे नदी में जा गिरी. तीनों पुलिसकर्मी एक लापात नाबालिग के केस के सिलसिले में जा रहे थे.

Exit mobile version