Vistaar NEWS

Ujjain: तराना में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 11 बसों और दुकानों में तोड़फोड़, बाजार बंद, फोर्स तैनात

ujjain_tarana_violence

उज्जैन के तराना में हिंसक झड़प

Ujjain News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 जनवरी की रात बड़ा बवाल हो गया. जिले के तराना कस्बे में गुरुवार शाम करीब 8-9 बजे दो समुदायों के बीच हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया. विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. इतना ही हीं उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 से ज्यादा बसों और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. साथ ही तराना बाजार को बंद कर दिया गया.

क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें- Rewa News: आंगनबाड़ी में बच्चों के प्रवेश में पिछड़े रीवा और मैहर, विंध्य संभाग की स्थिति खराब

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात को कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 11 से अधिक बसें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, कुछ दुकानों को भी निशाना बना कर तोड़फोड़ की गई. कुछ देर के बाद घटना का एक वीडियो भी सामने आया. हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रणव मित्तल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर और रजत ठाकुर के साथ हुई मारपीट के बाद ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

बाजार किया गया बंद

Exit mobile version