Vistaar NEWS

MP News: उज्जैन के दशा माता मंदिर में चोरी, तीसरी बार वारदात को दिया अंजाम, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

Ujjain: Theft in Dasha Mata temple, incident captured in CCTV camera

उज्जैन: दशा माता मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात हुई कैद

MP News: उज्जैन में दो चोरों ने दशा माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर त्रिशूल, मुकुट, दानपेटी और माता की चांदी की आंख समेत कई सामान चुरा ले गए. ये मामला शनिवार यानी 19 जुलाई देर रात का बताया जा रहा है. जीवाजीगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

लोहे की रॉड से तोड़ा ताला

उज्जैन के जीवाजीगंज पुलिस थाना क्षेत्र के ऋणमुक्तेश्वर मंदिर ब्रिज के पास स्थित दशा माता मंदिर में शनिवार देर रात दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को लोहे की रॉड की मदद से तोड़ दिया और मंदिर से चांदी का मुकुट, त्रिशूल, दानपेटी और दूसरा सामान चुराकर ले गए.

दो बार हो चुकी है चोरी

मंदिर में हुई चोरी की शिकायत जीवाजी गंज पुलिस थाने में कराई गई. शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा कि इससे पहले भी इससे पहले मंदिर में दो बार चोरी हो चुकी है. पहली बार साल 2024 और दूसरी अप्रैल 2025 में चोरी हुई थी. इसी साल अप्रैल में हुई चोरी में चोर दानपेटी से 60 हजार चुराकर ले गए थे. फरियादी ने बताया कि शनिवार को हुई चोरी के बारे में तब चला जब मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी ने पट खोला. वहां उन्होंने देखा कि माता के आभूषण और दूसरा सामान गायब है.

ये भी पढ़ें: कौन है वो संदिग्ध महिला? जिसकी श्यामलाल धाकड़ से होती थी फोन पर बात, बीजेपी नेता हत्याकांड में अवैध संबंध के एंगल से भी हो रही जांच

सीसीटीवी कैद हुई पूरी वारदात

उज्जैन के दशा माता मंदिर में चोरी की वारादात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की.

Exit mobile version