Vistaar NEWS

Ujjain: आस्था का ‘अनोखा मेला’… गोवर्धन पूजा के लिए लेटे मन्नत धारी, ऊपर से रौंदती गईं सैकड़ों गाय

ujjain_unique_mela

आस्था का अनोखा मेला!

Ujjain Unique Mela: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गोवर्धन पूजन के मौके पर आस्था और विश्वास का एक अनोखा मेला लगता है. यहां सैकड़ों गायों के नीचे मन्नत धारी लेटते हैं. उनके ऊपर से सभी गाय रौंदते हुए गुजरती हैं, लेकिन उन्हें एक खरोंच तक नहीं आती है. यदह पारंपरिक मेला सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन इससे लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. जानें इस मेले के बारे में-

आस्था का ‘अनोखा मेला’

उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील की भिड़ावद गांव में आज भी दिवाली के गोवर्धन पूजन के दिन पारंपरिक अनोखे मेले का आयोजन किया जाता है. यहां मन्नत धारियों के ऊपर से सैकड़ों गाय निकलती हैं. अनोखे मेले के दौरान दिवाली के दूसरे दिन ‘गायकौर’ या ‘गौरी पूजा’ के दौरान मन्नत मांगने वाले लोग जमीन पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से गायों को निकाला जाता है.

गायों के नीचे लेटते हैं युवक

ग्रामीणों के मुताबित मन्नत धारी गोवर्धन पूजा के दिन उपवास रखकर जमीन पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से दर्जनों गायों को निकाला जाता है. इस साल जगदीश अटल चौधरी और कन्हया लाल चौहान की हुई मन्नत पूरी हुई. ऐसे में दोनों युवक ने जमीन पर लेट थे और सैकड़ों गाय उनके ऊपर से गुजरीं.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: इंदौर-जबलपुर समेत 15 जिलों में आज होगी बारिश, 3 दिन बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें मौसम समाचार

नहीं आती एक भी खरोंच

इस अनोखे मेले की अनोखी बात यह है कि जब मन्नत धारियों के ऊपर से सैकड़ों गायें गुजरती हैं तो भी मन्नतधारियों के शरीर में एक भी खरोंच नहीं आती है. बता दें कि गोवर्धन पूजा के दिन सुबह से गायों को सजाया जाता है और पूजा की जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी आज भी सदियों पुरानी निभाई जा रही परंपरा को लेकर है. इस लेख के जरिए किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना या अंधविश्वास फैलाना नहीं है.

Exit mobile version