Vistaar NEWS

Uma Bharti: एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा ऐलान, झांसी से लड़ेंगी 2029 का लोकसभा चुनाव, बोलीं- मैं राजनीति के हाशिए पर नहीं

Uma Bharti (file photo)

उमा भारती (फाइल तस्वीर)

Uma Bharti: बीजेपी की फायरब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं साल 2029 का चुनाव लड़ूंगी. लोग कहते हैं कि राजनीति में हाशिए पर पड़ी उमा भारती. मैं इतनी भी राजनीति में हाशिए पर नहीं पड़ी हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं झांसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ूंगी.

‘मेरा दिल झांसी में है’

उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने पार्टी को इस बारे में सूचना दे दी है कि मैं साल 2029 का चुनाव लड़ूंगी. यदि पार्टी चुनाव लड़ाने चाहे तो जरूर लड़ूंगी. इस बारे मैंने ऐलान कर दिया है. मैं लोकसभा का चुनाव ही लड़ूंगी और झांसी से ही चुनाव लड़ूंगी. अब पार्टी कहेगी तो ना नहीं कहूंगी अबकी बार.

उन्होंने आगे कहा कि इस बार जब मैं झांसी पहुंची तो लगा कि अपना दिल तो यहीं है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरा भारत मेरे दिल में है. सबके लिए प्यार आता है. झांसी मेरी है. मैं झांसी और खजुराहो से सांसद रह चुकी हूं.

पहले भी किया ऐलान

बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पहले भी इस बारे में ऐलान किया था कि झांसी चुनाव लड़ेंगी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने 19 अक्तूबर को एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी यदि कहेगी तो 2029 का चुनाव जरूर लडूंगी लेकिन मैं सिर्फ झांसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लडूंगी. इसी साल अगस्त महीने में उमा भारती ने कहा था कि अभी राजनीति से रिटायर नहीं हुई हूं.

ये भी पढ़ें: Khajuraho Airbase: MP के खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, 1000 एकड़ जमीन को मिली हरी झंडी

उमा भारती का राजनीतिक करियर

उमा भारती बीजेपी की अनुभवी नेताओं में से एक हैं. उनका राजनीतिक करियर बहुत लंबा रहा है. वे तीन बार 1989, 1999 और 2014 में सांसद रहीं. साल 2003 में उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा देकर मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं. उन्होंने साल 2019 का चुनाव नहीं लड़ा. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में अलग-अलग विभागों में मंत्री पद पर सेवाएं दे चुकी हैं. उन्होंने कोयला एवं खान, युवा एवं खेल, पेयजल स्वच्छता और गंगा संरक्षण जैसे मंत्रालय संभाले हैं.

Exit mobile version