Vistaar NEWS

‘भाई के बेटे को टिकट देकर पार्टी ने एहसान नहीं किया…’, उमा भारती ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- राजनीति के कारण परिवार ने कष्ट सहे

Uma Bharti (file photo)

उमा भारती (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए तंज कसा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर भावुक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरे परिवार ने मेरी राजनीति के कारण बहुत कष्ट उठाए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा अगर मुझे चुनाव न लड़ाती तो मेरे परिवार के भाई या भतीजे सांसद या विधायक बहुत पहले बन गए होते.

‘पार्टी ने एहसान नहीं किया’

बीजेपी नेता उमा भारती ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेरे एक भाई के बेटे राहुल को टिकट देना, परिवार पर कोई एहसान नहीं था पार्टी की मजबूरी थी. उन्होंने आगे लिखा कि शायद ही मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े पदों पर बैठे नेताओं के परिवार ने इतने कष्ट उठाए हों, सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या भाजपा की मेरी वजह से उनकी खूब प्रताड़ना हुई. लूट, डकैती जैसे झूठे आरोप लगे और कोर्ट में हमेशा वह पूरी तरह से निर्दोष साबित हुए.

उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि मेरा परिवार तो जनसंघ के समय से भाजपा में है. राहुल और सिद्धार्थ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बाल स्वयंसेवक थे, तब मैं राजनीति से कोसों दूर थी. मेरा परिवार जनसंघ से जुड़ा था.

ये भी पढ़ें: Neet UG की दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार सुप्रीम कोर्ट, HC ने किया था इनकार

ममता बनर्जी पर कसा था तंज

इससे पहले उमा भारती पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को अपना वोटर बनाया है. इससे देश को नुकसान हो रहा है. हिंदू नेताओं के कारण ही हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है.

Exit mobile version