Uma Bharti Exclusive Interview: मध्य प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती फिर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. पिछले दो चुनावों से दूर रहीं पूर्व CM और अलग-अलग सीटों से सांसद रहीं उमा भारती ने विस्तार न्यूज से खास बातचीत की. विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत के साथ बात करते हुए उन्होंने अगले चुनाव को लेकर सवालों पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि बिना चुनाव लड़े ही उन्होंने ऐसी स्थिति खड़ी कर दी कि पब्लिक साथ खड़ी हो जाती थी. साथ ही उन्होंने इस दौरान उन्होंने बताया कि अब वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगीं.
अगला चुनाव लड़ने पर क्या बोलीं उमा भारती?
पूर्व CM उमा भारती ने अगला चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- ‘मैं शुरू से ही चुनाव लड़ना ही कारण हो सकता है लक्ष्य की पूर्ति का ऐसा नहीं मानती. जब मैं पूरी दुनिया घूमकर मां के पास आई तो मैंने शोषण देखा. बिना चुनाव लड़े ही मैंने स्थिति खड़ी कर दी कि पब्लिक साथ खड़ी हो जाती थी. IG तक खुद सल्यूट मारते थे, जबकि मैं सांसद भी नहीं थी. ये है जनता की पावर. जनता की पावर आपको कब मिलेगी, जब आप जन विश्वास जीतेंगे. जन विश्वास आप कब जीतेंगे, जब आप उस मुद्दे पर जान देने को तैयार हो जाएंगे. वो स्थिति मुझे बहुत प्यारी लगती थी. चुनाव लड़ने के भी फायदे हैं.’
किस सीट पर है उमा भारती की नजर?
इंटरव्यू के दौरान जब उमा भारती से झांसी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘ यह जवाब कट-अनकट है. अगर पार्टी मुझे 2029 का चुनाव लड़वाएगी और अनुराग (अनुराग शर्मा, झांसी सांसद) को परेशानी नहीं होगी. आपत्ति और सहमति नहीं सिर्फ अनुराग को परेशानी नहीं होगी तो झांसी से चुनाव लड़ूंगीं.’
Uma Bharti Exclusive | झांसी से चुनाव लड़ने की खबरों पर उमा भारती का बयान#UmaBharti #BJP #Interview #MadhyaPradesh #BrajeshRajput #VistaarNews @drbrajeshrajput @umasribharti pic.twitter.com/owaG0pHaqV
— Vistaar News (@VistaarNews) November 2, 2025
क्या उमा भारती को CM बनने की चाहत है?
इस इंटरव्यू के दौरान जब उमा भारती से सवाल किया गया कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनने की चाहत है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘ये कैसी बात है. बने हैं मुख्यमंत्री उन्हें अकेले में समझाते रहेंगे. ‘
