Vistaar NEWS

Uma Bharti Exclusive: PM मोदी के लिए क्या है सबसे बड़ी परीक्षा? उमा भारती ने बताया

uma_bharti

MP की पूर्व CM उमा भारती

Uma Bharti Exclusive Interview: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विस्तार न्यूज से खास बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश और भारत में भ्रष्टाचार के मामले पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोकना ही प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी परीक्षा है.

MP में भ्रष्टाचार पर बोलीं उमा भारती

विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत के साथ बातचीत के दौरान पूर्व CM उमा भारती ने कहा- ‘मध्य प्रदेश सरकार पर वर्तमान में करीब 5 लाख करोड़ का कर्जा है. उस समय करीब 45 हजार करोड़ का कर्जा था. अब लगभग 4.5 लाख करोड़ का कर्जा बढ़ गया. इस हिसाब से लगा लो कि कितने सड़कें बनीं. अब कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं. अभी तो सिर्फ केचुए पकड़े जा रहे हैं, अजगर तो पकड़े गए ही नहीं हैं.’

भ्रष्टाचार रोकना PM मोदी की सबसे बड़ी परीक्षा

इंटरव्यू के दौरान आगे बात करते हुए पूर्व CM उमा भारती ने कहा- ‘मुझे लगता है PM मोदी के सामने सबसे बड़ी चुनौती भ्रष्टाचार रोकना है. यह ही प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी परीक्षा है. वह इतने सामर्थ्यवान व्यक्ति हैं कि सभी देश उनसे सहम गए हैं. सारी दुनिया उनसे सहम गई है, लेकिन भारत में भ्रष्ट्राचारियों में इतनी एकता है कि वह एक-दूसरे के बचाव में लग जाते हैं.’

क्या नहीं कर पाने का मलाल?

जब उमा भारती से सवाल किया गया कि जब वह मुख्यमंत्री थीं तब कुछ नहीं कर पाने का क्या मलाल है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं है.

ये भी पढ़ें- Uma Bharti Exclusive: किस सीट पर है उमा भारती की नजर? बताया चुनाव लड़ने का पूरा प्लान

Exit mobile version