Vistaar NEWS

‘प्रशासन ने मर्यादाओं और अधिकारों का उल्लंघन किया…’, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में उतरीं उमा भारती

uma Bharti on Shankaracharya vivad Swami Avimukteshwaranand support magh mela prayagraj

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में उतरीं बीजेपी नेता उमा भारती

Uma Bharti: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand) और माघ मेला प्रशासन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी की सीनियर नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने शंकराचार्य का समर्थन किया है. उन्होंने प्रशासन पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता उमा भारती ने क्या कहा?

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने लिखा कि मुझे विश्वास है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच कोई सकारात्मक समाधान निकल आएगा किंतु प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शंकराचार्य होने का सबूत मांगना, यह प्रशासन ने अपनी मर्यादाओं एवं अधिकारों का उल्लंघन किया है, यह अधिकार तो सिर्फ शंकराचार्यों का एवं विद्वत परिषद का है.

‘स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर NSA लगना चाहिए’

वहीं, अयोध्या के छावनी धाम के परमहंस महाराज ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और सतुआ बाबा ने माघ मेले को बदनाम कर दिया है. दोनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगना चाहिए.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में सनसनीखेज वारदात! कार से मिला पुजारी का शव, सिर में लगी थी गोली, पुलिस जांच में जुटी

क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version