Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने शुक्रवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने स्वच्छ शहरों की सूची में नंबर एक और दो स्थान पर आने पर भोपाल और इंदौर के नगर निगम कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी. उमा भारती ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और अपने सैनिकों का अभिनंदन करती हूं.
‘अभी 15-20 साल राजनीति में रहूंगी’
भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमा भारती ने अपने सियासी करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने कहा, ‘MP में चुनाव मिलकर होता था, अब सिंगल पार्टी चुनाव लड़ रही है. मैं BJP में नहीं आना चाहती थी, NDA में आना चाहती थी. जितने भी बड़े-बड़े उस समय आंदोलन हुए उसमें मैं मौजूद थी. जब मेरी सरकार बनी तब मैंने ही बड़े काम कराए. चाहें केन बेतवा लिंक परियोजना हो या उस समय की अन्य बड़ी योजनाएं मैंने ही उन्हें शुरू किया. जब मुझे जिम्मेदारी मिली थी तब कार्यकर्ता BJP छोड़कर जा चुके थे. स्वर्गीय अशोक सिंघल के कहने पर मैं BJP में आई थी. ये गलत और दुष्प्रचार है कि मोदी जी और अमित शाह मुझसे खफा रहते हैं. मैंने गंगा के लिए अपने आपको अलग किया है. गंगा से जुड़े यदि कोई भी प्रोजेक्ट या काम सरकार देगी तो मैं उसे करूंगी. अभी मुझे 15 –20 साल तक और राजनीति करनी है. हो सकता है आगे चुनाव भी लड़ूं.’
‘मुझे भारतीय जानता पार्टी से कोई अलग नहीं कर सकता’
उमा भारती ने बताया कि मैं भारतीय जनता पार्टी से कभी अलग नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता. मेरे और भारतीय जनता पार्टी के अलग होने की बात करने वाले बेबुनियाद बातें कर रहे हैं. 1990 से मुझे प्रताड़ित करना शुरू किया गया. दिग्विजय सिंह के समय मेरे भाइयों पर हत्या तक का मुकदमा दर्ज हुआ. जनशक्ति के समय मेरे ऊपर FIR दर्ज हुई. व्यापम घोटाले में भी मुझे प्रताड़ित किया गया. CBI पहले पता करे मेरा क्या रोल था.
CM मोहन यादव की तारीफ की और सलाह दी
उमा भारती ने CM डॉ मोहन यादव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा. ‘CM डॉ मोहन यादव और PM मोदी दोनों बेहतरीन काम कर रहे हैं. मोहन जी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वह अब सही तरीके से शराबबंदी करें और गोपाल के लिए काम करें.ब्यूरोक्रेसी में सुचिता लाने की देश और मध्य प्रदेश में बहुत जरूरत है. गाय के नाम पर व्यवसाय नहीं सेवा कीजिए. गंगा और गौ की अदालत लगेगी. गौ और गंगा प्रतीक्षा कर रही हैं. गौपालन का बढ़ावा पूरे देश में हो, इस पर मेरा फोकस है. गंगा से जुड़े जो भी काम मिलेगा, वो काम करूंगी.
