Vistaar NEWS

‘लोकतंत्र में सारी शक्ति मतदाता के हाथ में होती है…’, उमा भारती का राहुल गांधी पर हमला, बोलीं- वोट लेने से पहले दिल जीतना सीखो

Former CM Uma Bharti and Leader of Opposition Rahul Gandhi (file photo)

पूर्व सीएम उमा भारती और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सारी शक्ति मतदाता के हाथ में होती है. चुनाव इमेज से जीते जाते हैं. ह्रदय जीतने की ताकत से चुनाव जीता जाता है. एक इंटरव्यू के दौरान उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ बातें ध्यान दिलानी पड़ेंगी. जब इमरजेंसी लगी, उसके बाद उन्होंने चुनाव करवाए, क्योंकि उन्हें ये रिपोर्ट दी गई की सब डर गए हैं. सब जेल में बंद हैं, पब्लिक डरी हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि सारे इंस्टीट्यूशन को ध्वस्त कर दिए, चाहे वह ज्यूडीशरी हो या मीडिया हो. इंडीपेंडेंट माइंड वाले मीडिया को काफी कष्ट हुआ था. सब आपके अधीन आ गया, सब आपसे डरे हुए हैं. सभी आपके इशारों पर नाच रहे हैं, जो नहीं नाच या तो वो जेल में या खत्म हो गए. चुनाव करा दीजिए, आपको वैसी ही जीत मिलेगी जैसी सिकंदर महान को मिली थी. हुआ क्या इंदिरा गांधी खुद ही चुनाव हार गईं.

‘दिमाग कमजोर है तो होम्योपैथी की गोली खाओ’

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उमा भारती ने कहा कि जब वोटर तय कर लेता है तो उसे कोई नहीं रोक सकता है. वो सबको पंच मारता है, जिसको ध्वस्त होना होता है वो होता है. जिसकी विजय होनी होती है, उसकी ही होती है. लोकतंत्र में सारी शक्ति मतदाता के हाथ में होती है. चुनाव इमेज से जीते जाते हैं. ह्रदय जीतने की ताकत से चुनाव जीता जाता है. मैं राहुल गांधी से कहूंगी कि पहले लोगों का ह्रदय जीतें.

आगे कहा कि सेना का अपमान करते हो, शौर्य का अपमान करते हो और जम्मू कश्मीर में जाकर धारा 370 को हटाने की बात कर दी. अयोध्या में निमंत्रण के बाद भी नहीं गए, बोल रहे हो भाजपा का निमंत्रण था. राहुल, प्रियंका और सोनिया बैठ जाते तो ये आपका इवेंट होता. राष्ट्रीय गौरव के सारे इवेंट को नकार रहे हो. सारे चुनाव हार रहे हो. दिमाग से सोचो तो, दिमाग कमजोर है तो होम्योपैथी की गोली खाओ.

‘राजनीति में रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती है’

इंटरव्यू के दौरान रिटायरमेंट के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि राजनीति में रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती है. मैं चुनाव लड़ूंगी, मेरी उम्र 65 साल भी नहीं है, लेकिन तब लड़ूंगी जब मैं इसके लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी राजनीतिक संगठन, दल और संस्था रिटायरमेंट की उम्र तय कर सकती है लेकिन योगदान की नहीं. योगदान मेरी क्षमता है, ये मेरे साथ आखिरी समय तक रहेगा.

‘बिना विचार किए बयान देते हैं जीतू पटवारी’

महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर उमा भारती ने पीसीसी जीतू पटवारी को कहा बिना विचार किए बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी बिना सोच विचार के बयान देते हैं. बयानबाजी को लेकर मैंने कई बार जीतू को समझाया भी है. जीतू मेरे छोटे भाई जैसा, मुझे बहुत प्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: Train Cancelled: इंदौर से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी, 4 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

सीएम मोहन यादव की तारीफ की

शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने सीएम मोहन यादव की तारीफ की है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि चाहते हैं शराब नीति का पालन पुलिस करे. क्या ये जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं? क्या नेताओं को सिर्फ अपने अधिकार याद हैं, जिम्मेदारी नहीं ? वहीं सीएम द्वारा धार्मिक नगरियों में शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने उनकी तारीफ की.

Exit mobile version