Vistaar NEWS

‘हमारे रीति-रिवाज अलग…’, ‘आदिवासी हिंदू नहीं’ वाले अपने बयान पर कायम उमंग सिंघार, बोले- BJP करती रहे हिंदुओं की राजनीति

umang_singhar

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से खास बातचीत

Umang Singhar: मध्य प्रदेश में ‘आदिवासी-हिंदू’ को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा था-‘मैं गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं. मैं यह बात कई सालों से कहता आ रहा हूं.’ उनका यह बयान सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. सियासी उबाल के बीच भी उमंग सिंघार अपने बयान पर कायम हैं. विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे रीति-रिवाज अलग हैं. हम आदिवासी अलग रहेंगे.

संविधान में हमें अलग दर्जा

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- ‘मैंने जो बात कही है वह संविधान के अनुरूप कही है. आदिवासियों को संविधान में अलग दर्जा दिया गया है. हमारी पंरपराएं अलग हैं. हमारे रीति-रिवाज अलग हैं. आरक्षण में भी अलग दर्जा है. पूरा विश्व माना जाता है कि मूलवासी यानी आदिवासी हैं इस देश के. 1935 में भी अंग्रेजों ने हिंदू के अलावा आदिवासियों को अलग दर्जा दिया था.’

‘हम आदिवासी अलग रहेंगे’

उन्होंने आगे कहा- ‘बार-बार BJP हमें हिंदू बनाने में क्यों जुटी हैं? हमारी संस्कृति कई हजारों साल पुरानी है. हमारी परंपराएं अलग हैं. हमें हमारी आस्था से क्यों रोका जाता है. सनानत में पूजा हम भी करते हैं, लेकिन आप अपने धर्म से हमें क्यों जोड़ना चाहते हैं? हमारी अस्मिता को क्यों खत्म करना चाहते हैं. हर समाज की अपनी संस्कृति होती है. हम क्यों किसी का चोला पहनें? ये लोग समाज बांटते हैं. हम आदिवासी अलग रहेंगे.’

आदिवासी को सरसंघचालक क्यों नहीं बनाती?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगे कहा- ‘ मैं गर्व से कहता हूं कि मैं आदिवासी हूं. अगर भारतीय जनता पार्टी इतना आदिवासी की बात करती है तो BJP आदिवासी को सरसंघचालक क्यों नहीं बनाती? BJP-RSS अपने एजेंडे को चलाना चाहती है.’

ये भी पढ़ें- MP के शिक्षकों को टीचर्स डे पर बड़ा तोहफा… CM मोहन यादव ने की चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान की घोषणा

BJP करती रहे हिंदुओं की राजनीति

उमंग सिंघार ने विस्तार न्यूज से कहा- ‘मेरे बयान को पार्टी नेताओं का समर्थन है. BJP हिंदुओं के नाम पर राजनीति करती है. हिंदू एक्ट और मैरिज एक्ट में आदिवासी को अलग रखा है. BJP हिंदुओं की राजनीति करती है तो करती रहे. हम आदिवासी अलग रहेंगे.’

ये भी पढ़ें- फिर Air India के विमान में तकनीकी खराबी, 161 यात्रियों को लेकर दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Exit mobile version