Umang Singhar: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं. उन्होंने कहा, शबरी ने राम को बेर खिलाए थे और शबरी आदिवासी थी. आदिवासी समाज को एकजुट होने की जरूरत है. फिर चाहें वो नेता हो या अधिकारी.’
ये बातें सिंघार ने छिंदवाड़ा में बुधवार को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं हैं.
‘आदिवासी समाज को अलग पहचान बनाने की जरूरत’
मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने छिंदवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आदिवासी समाज को अपनी अलग पहचान बनाने की जरूरत है. गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं. हर सरकार को आदिवासी समाज पर ध्यान देना चाहिए. सरकार आदिवासी समाज के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए.’
रामायण की घटना का जिक्र किया
उमंग सिंघार ने जनसभा को संबोधित करते हुए रामायण की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शबरी ने राम को बेर खिलाए थे और शबरी आदिवासी थे. इसलिए गर्व से कहा को आदिवासी हैं, हिंदू नहीं. सिंघार ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से वादा खिलाफी की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की आवाज उठाएंगे.
‘आदिवासियों को जड़ों से काटने की कोशिश‘
वहीं उमंग सिंघार के बयान पर भाजपा ने हमला बोला है. भाजपा के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस एजेंडे के तहत काम कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘कांग्रेस एजेंडे के तहत आदिवासियों को जड़ों से तोड़ने की साजिश रच रही है. कांग्रेस को हिंदू धर्म से बैर है. कांग्रेस सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आदिवासी समाज को जड़ों से तोड़ने और बांटने की साजिश कर रही है. हिंदुत्व जो समाज को जोड़ता है और समग्रता से विकास करता है, कांग्रेस को उसी से आपत्ति है.’
कांग्रेस का हिडन एजेंडा= हिंदुओं से बैर+ आदिवासियों को जड़ों से तोड़ने की साज़िश।
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) September 4, 2025
सोनिया गांधी की कांग्रेस के इसी हिडन एजेंडे को लागू करते नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार
▪️“हिंदू नहीं”– कांग्रेस को हिंदू धर्म से बैर है।
▪️कांग्रेस सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आदिवासी समाज को जड़ों से… pic.twitter.com/OclhUYnN5W
