Vistaar NEWS

MP: ‘उमा भारती रेस की घोड़ी हैं, मैदान में आएं कांग्रेस स्वागत करती है’, चुनाव लड़ने वाले बयान पर बोले उमंग सिंघार

Umang Singhar welcomed Uma Bharti's statement of contesting elections again.

उमंग सिंघार ने उमा भारती के दोबारा चुनाव लड़ने वाले बयान का स्वागत किया.

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उमा भारती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर वह लंगड़ी घोड़ी नहीं है और रस की घोड़ी है तो मैदान में आएं कांग्रेस उनका स्वागत करती है. नेता प्रतिपक्ष का ये बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले ही उमा भारती ने दोबारा चुनाव लड़ने की संभावना पर बात की थी.

‘CM डॉ मोहन यादव को घूमने का बहुत शौक है’

उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विदेश दौरे को लेकर भी बयान दिया है. उमंग सिंघार ने कहा, ‘मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को घूमने का बहुत शौक है. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विदेश दौरे से कहा था कि मैं मध्य प्रदेश की सड़क को अमेरिका जैसी कर दूंगा. क्या मुख्यमंत्री जी ऐसी सुविधा उद्योगपतियों को दे पाएंगे कि वह आएं और मध्य प्रदेश में निवेश करें. यह सरासर झूठे आंकड़े बताकर झूठी ब्रांडिंग की जा रही है.’

‘कांग्रेस नेताओं को झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा’

वहीं छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर भी उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोला है. उमंग सिंघार ने कहा, ‘कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता हैं, जिन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और यह मेरा दावा है कि मध्य प्रदेश में 70 लाख लोग हैं जिन पर ऐसे कैसे लगाए गए हैं.’

‘जनता को अपनी आवाज बुलंद करनी पड़ेगी’

वहीं मध्य प्रदेश की सड़कों पर हो रहे गड्ढों पर भी उमंग सिंघार ने सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा, ‘MP की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. अब तो जनता को ही सामने आना पड़ेगा. जनता को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. कांग्रेस पार्टी जनता के साथ है.’

ये भी पढ़ें: MP: ‘राहुल गांधी देश का इतिहास नहीं जानते, सिर्फ स्क्रिप्ट देखकर स्पीच देते हैं’, RSS पर दिए बयान पर विश्वास सारंग भड़के

Exit mobile version