Vistaar NEWS

ज्योतिरादित्य सिंधिया का रॉयल अंदाज! सड़क पर दौड़ाई थंडरबर्ड विंटेज कार, सेल्फी लेने के लिए मची होड़

Union Minister Jyotiraditya Scindia drove a Thunderbird vintage car in Gwalior.

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चलाई थंडरबर्ड विंटेज कार

MP News: ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग ही लुक और स्टाइल में नजर आए. यहां उनका रॉयल अंदाज यहां दिखाई दिया. केंद्रीय मंत्री अपने बेटे महानआर्यमन सिंधिया के साथ ‘थंडरबर्ड रॉयल विंटेज’ कार को सड़कों पर दौड़ाते नजर आए. इस दौरान उन्होंने सड़क पर मौजूद लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया. इस मौके पर लोग उनके साथ वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े.

शाही अंदाज और रॉयल लुक में नजर आए

आमतौर पर राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुरक्षाकर्मियों से घिरे नजर आते हैं. किसी भी दौरे के दौरान वे कड़ी सुरक्षा के बीच कहीं भी आते-जाते हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ग्वालियर में ‘थंडरबर्ड रॉयल विंटेज’ कार चलाते नजर आए. उनके साथ कार में महानआर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे. उन्हें कार चलाता देख लोग उत्साहित हो गए. इस मौके पर उनका शाही अंदाज और रॉयल लुक नजर आया.

कुछ ही रॉयल परिवार के पास है कलेक्शन

सिंधिया राजघराने के पास रॉयल और विटेंज कार का अच्छा खासा कलेक्शन है. जिस कार की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ड्राइविंग की, ये भारत के चुनिंदा राजघरानों के पास ही है. ग्वालियर की सड़कों पर केंद्रीय मंत्री ने कार दौड़ाई. लोगों ने इसके वीडियो बनाए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शहर की गलियों में कार के ‘रॉयल लुक’ से लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: एमपी में जल्द एक और सिस्टम होगा एक्टिव, अगले तीन होगी हल्की बारिश, इस तारीख तक हो सकती है मानसून की विदाई

पारंपरिक परिधान में नजर आए

ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर थे. वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. सिंधिया राजनीति के साथ-साथ राजघराने के पारंपरिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. विजयादशमी के अवसर पर सिंधिया राजघराने की पारंपरिक ड्रेस में केंद्रीय मंत्री नजर आए. उन्होंने यहां शस्त्र पूजा और शमी पूजा की.

Exit mobile version