Vistaar NEWS

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल VB G RAM G के जनजागरण अभियान में शामिल हुए, बोले- विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा

Union Minister Prahlad Singh Patel joined vbgramg public awareness campaign in vidisha

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल वी बी जी राम जी के जनजागरण अभियान में शामिल हुए

MP News: विदिशा स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में गुरुवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विकसित भारत जी राम जी कानून–2025 (VB–G RAM G) जनजागरण अभियान के अंतर्गत प्रेस वार्ता को संबोधित किया.

‘विकसित भारत का संकल्प हो रहा साकार’

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर गांव और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत और निर्णायक कदम है. जी राम जी कानून–2025 के माध्यम से ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और टिकाऊ विकास को प्राथमिकता दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस कानून के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित रोजगार की अवधि 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन करने, टिकाऊ विकास कार्यों को प्रोत्साहन देने, कौशल प्रशिक्षण तथा स्वरोज़गार के अवसर सृजित करने पर विशेष जोर दिया गया है. यह योजना न केवल गांवों के समग्र विकास का माध्यम बनेगी, बल्कि ग्रामीण भाई-बहनों को सम्मानजनक आजीविका भी उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़ें: क्या है लावारिस मिठाई का रहस्य? जिसे खाने से छिंदवाड़ा में गई तीन लोगों की जान

‘जनभागीदारी से सकारात्मक बदलाव आएगा’

प्रेस वार्ता के दौरान विधायक सूर्यप्रकाश मीणा, मुकेश टंडन, हरि सप्रे, जितेन्द्र बघेल, कप्तान सिंह यादव सहित वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित रहे. पटेल जी ने कहा कि विकसित भारत – जी राम जी बिल गांवों को विकसित बनाने और ग्रामीण समाज को आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम है, जिसमें जनभागीदारी के माध्यम से सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित किया जाएगा.

Exit mobile version