Indore News: इंदौर शहर में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. इस बार पंडाल सिर्फ भक्ति और सजावट के प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश देने का जरिया भी बन रहे हैं. नेहरू नगर रोड नं. 3 स्थित ‘नगर चा राजा’ पंडाल इसका बेहतरीन उदाहरण है. यहां 25 युवाओं की टीम ने मिलकर ऐसा थीम तैयार किया है, जो श्रद्धालुओं को न केवल आकर्षित करता है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देता है.
रंग-बिरंगी लाइटिंग, फ्लावर डेकोरेशन और आकर्षक शोपीस से सजे इस पंडाल में बप्पा का दरबार मनमोहक है. लेकिन श्रद्धालुओं की नजर सबसे ज्यादा यहां प्रदर्शित किए गए मॉडल्स और पोस्टर्स पर टिक जाती है. इस पंडाल में भगवान गणेश के आसपास हाल ही की चर्चित घटनाओं, महिलाओं की हत्या और उनके साथ हुई हिंसा को दर्शाया गया है.
पंडाल में क्या है खास
पंडाल में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड से लेकर दिल्ली की श्रद्धा वालकर हत्याकांड तक को मॉडल्स के माध्यम से दिखाया गया है. श्रद्धा केस का भयावह दृश्य, जिसमें उसके 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे गए थे, ये सभी दृश्य यहां देखने को मिल रहे हैं. इन मॉडलों में खून से सने दृश्य देखकर श्रद्धालु पलभर के लिए सहम जाते हैं और हैरान रह जाते हैं कि बप्पा के दरबार में ऐसे दृश्य क्यों रखे गए.
ये भी पढे़ं- MP News: मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन के बाद जल्द होगी प्रशासनिक सर्जरी! कई जिलों के कलेक्टर के होंगे तबादले
हालांकि पंडाल में लगे पोस्टर्स पूरे संदेश को स्पष्ट कर देते हैं. आयोजकों ने बताया कि इन घटनाओं को प्रदर्शित करने का मकसद समाज को जागरूक करना है. बप्पा की प्रतिमा के पास इन वारदातों को जोड़कर यह संदेश दिया गया है कि भगवान के आशीर्वाद से हमें समाज की बुराइयों को खत्म कर बेहतर दिशा की ओर बढ़ना चाहिए.
