Vistaar NEWS

उमा भारती से नंगे पैर मिलने पहुंचे UP के BJP विधायक, पूर्व CM बोलीं- मैं नंदकिशोर गुर्जर की बड़ी दीदी हूं

Uma Bharti and Nandkishore Gurjar

उमा भारती और नंदकिशोर गुर्जर

Uma Bharti: उत्तर प्रदेश के BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर मंगलवार को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान वे नंगे पैर ही उनके आवास में जाते हुए दिखाई दिए. नंदकिशोर उमा भारती के बुलावे पर उनसे मिलने पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने गुर्जर से 20 मार्च को रामकथा की कलश यात्रा को रोके जाने को लेकर हुए विवाद की पूरी जानकारी ली. उमा भारती ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी साझा की. उन्होंने बताया कि मैं नंद किशोर गुर्जर की बड़ी दीदी हूं और मैंने उनसे शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है.

‘पराक्रमी गुर्जर समाज मोदी जी के साथ खड़ा हो’

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मंगलवार को हुई मुलाकात की उमा भारती ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी से यशस्वी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर को मैंने अपने पास बातचीत के लिए बुलवाया एवं 20 मार्च को लोनी में हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली. लोनी में जो घटा है वह मुझे दुखद लगा, मुझे नंदकिशोर जी गुर्जर (नंंदू) से जानकारी हुई है कि गुर्जर समाज के लोग इस पूरे घटनाक्रम से आहत हैं और उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. महान सम्राट राजा मिहिर भोज के वंशज स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त, पराक्रमी गुर्जर समाज के सभी भाई बंधु मोदी जी के साथ खड़े हों एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान दें.

पराक्रमी गुर्जर समाज को सम्राट राजा मिहिर भोज के वंशज होने के नाते उनकी महान परंपरा को कायम रखना है लेकिन अभी तो नंदकिशोर(नंदू) को मेरी बात माननी पड़ेगी क्योंकि मैं उसकी बड़ी दीदी हूं मैंने उनको कहा है कि पहले शांति कायम कराएं. इसीलिए मैंने मेरे छोटे भाई नंदकिशोर जी को आज्ञा दी है कि वह स्वयं जाकर इस दिल्ली जाने के कार्यक्रम को स्थगित करवाएं.’

राम कथा की कलश यात्रा को रोकने पर हुआ था हंगामा

20 मार्च को उत्तर प्रदेश के लोनी में पुलिस के कलश यात्रा रोकने पर हंगामा हो गया था. इसके बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की देखी गई. इस दौरान विधायक के कपड़े फट गए वहीं लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी के साथ भी अभद्रता का मामला सामने आया था. वहीं कलश यात्रा रोके जाने के बाद लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. पिछले कुछ दिनों से अपनी ही सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे थे, नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली कूच करने का ऐलान भी किया था.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस जबसे पैदा हुई, कभी पटेल के रास्ते पर नहीं चली’, रामेश्वर शर्मा बोले- देश के बंटवारे के लिए नेहरू जिम्मेदार

Exit mobile version