Madhya Pradesh (मोहन बघेल, गुना): दर्द से तड़प रहे मरीज को या इमरजेंसी केस में किसी को अस्पताल जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली एंबुलेंस अब आपको अस्पताल नहीं ले जा सकेगी. क्योंकि यह एंबुलेंस के जरिए तो अब खरबूज बेचने का काम किया जा रहा है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी एंबुलेंस गुना में खरबूजा बेचती नजर आ रही है.
खरबूजा बेच रही सरकारी एंबुलेंस
मामला गुना जिले के हाट रोड सब्जी मंडी का है. उत्तर प्रदेश को सीधे मध्य प्रदेश से जोड़ने वाली गुना की हाट रोड सब्जी मंडी में सुबह-सुबह UP की सरकारी एंबुलेंस में खरबूजा भरकर बेचा जा रहा था. एंबुलेंस को तिरपाल से कवर किया गया था. जैसे ही तिरपाल को हटाया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
भाग निकला ड्राइवर
जब ड्राइवर से इस संबंध में बात की गई तो वह गाड़ी खाली कर भाग एंबुलेंस लेकर भाग निकला. वहीं, अब सरकारी एंबुलेंस सेवा के इतने बड़े दुरुपयोग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल है कि बिना किसी मिलीभगत के यह कैसे संभव हो सकता है? आखिर किन अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह लापरवाही बरती जा रही थी?
ठेकेदारों पर कब होगी कार्रवाई?
जब मरीजों के लिए एंबुलेंस नहीं मिलती तब प्रशासन चुप रहता है लेकिन अब जब इसका व्यावसायिक उपयोग हो रहा है तब किसी ठोस कदम को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सवाल यह है कि क्या इन ठेकेदारों पर कोई कड़ी कार्रवाई होगी? क्या प्रशासन इस गोरखधंधे में शामिल लोगों पर कानूनी शिकंजा कसेगा?
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का क्षेत्र है गुना
बता दें कि गुना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्र है. वह इसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. ऐसे में उनके क्षेत्र में इतनी बड़ी लापरवाही पर अब एक्शन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
विस्तार न्यूज के लिए गुना से मोहन बघेल की रिपोर्ट