MP News: मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में सजावट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा के लिए इनाम दिया जाएगा. इनमें डेढ़ लाख के तीन, एक लाख के पांच और 51 हजार के 7 पुरस्कार शामिल हैं.
संदीपनी आश्रम में CM मोहन यादव ने किया दर्शन-पूजन
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनी आश्रम गए थे. यहां उन्होंने भगवान के दर्शन-पूजन किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी पर मंदिरों में आकर्षक सजावट करने वाले मंदिरों को इनाम का ऐलान किया.
रायसेन में श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनाने का ऐलान
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने रायसेन में 136 करोड़ की लागत से होने वाले 90 से ज्यादा विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस मौके पर उन्होंने रायसेन में श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनाने का ऐलान किया.
ये भी पढे़ं: MP के जबलपुर में गिरा 100 साल पुराना पीपल का पेड़, 10 बाइक और कई कारें क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान
मंदिरों की सजावट पर मिलेंगे 15 पुरस्कार
सबसे अच्छी सजावट करने वाले मंदिरों को पुरस्कार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सबसे आकर्षक सजावट वाले मंदिरों को पुरस्कार देने का ऐलान किया है. उन्होंने अच्छी सजावट करने वाले मंदिरों को 15 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें डेढ़ लाख के तीन, एक लाख के पांच और 51 हजार के 7 पुरस्कार शामिल हैं.
