Vistaar NEWS

UPSC 2024 Result: ग्वालियर की आयुषी बंसल ने हासिल की 7वीं रैंक, रोमिल द्विवेदी को मिला 27वां स्थान, जानें किस-किस ने बनाई जगह

Aayushi Bansal from Gwalior secures 7th rank in UPSC 2024

ग्वालियर की आयुषी बंसल ने यूपीएससी 2024 में 7वीं रैंक हासिल की

UPSC 2024 Result: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने मंगलवार को UPSC-2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी की गई लिस्ट में मध्य प्रदेश का जलवा बरकरार है. एमपी के बच्चों ने गर्व से माथा ऊंचा करते हुए सूची में जगह बनाई है. ग्वालियर की आयुषी बंसल ने 7वीं रैंक हासिल की है. रीवा के रहने वाले रोमिल द्विवेदी ने ऑलओवर इंडिया 27वीं रैंक हासिल की है. इसके साथ ही भोपाल के क्षितिज आदित्य द्विवेदी ने 58वीं रैंक प्राप्त की.

IPS की ट्रेनिंग कर रहीं आयुषी बंसल

ग्वालियर की आयुषी बंसल ने 7वीं रैंक हासिल की. फिलहाल वे हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं. इसके साथ ही रीवा के रोमिल द्विवेदी ने 27 वीं रैंक हासिल की है जो आनंद नगर बोदाबाग के रहने वाले हैं. वहीं दो साल पहले उन्होंने 364 रैंक हासिल की थी. तब उनका चयन IRS के लिए हुआ था.

ये रैंक मध्य प्रदेश के नाम रहीं

आशीष रघुवंशी (202 रैंक), दिव्यांशी अग्रवाल (249वीं रैंक), आयुष जैन (344 रैंक), मोनू शर्मा (359वीं रैंक), मानव मोदी (388वीं रैंक), कृतिका नौगरेया (400 रैंक), रामलखन गुर्जर (505वीं रैंक), योगेश राजपूत (540वीं रैंक), देवांगी मीणा (764 वीं रैंक), नीतेश धाकड़ (719 वीं रैंक) और अरुण मालवीय (893वीं रैंक)

कैसे चेक करकें अपना रिजल्ट?

शक्ति दुबे ने किया UPSC CSE 2024 में टॉप

UPSC CSE 2024 परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. हर्षिता गोयल सेकेंड टॉपर और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. 1056 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में 1009 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है. इनमें IAS के 180 पद, IPS के 147 पद और IFS के 55 पद समेत कई अहम पद शामिल हैं.

Exit mobile version