Indore News: इंदौर के महू से BJP विधायक उषा ठाकुर ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है. उषा ठाकुर ने कहा, ‘धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कि दुर्गा बनो, काली बनो लेकिन बुर्का वाली मत बनो. धीरेंद्र शास्त्री सनातन बेटियों को जागृत कर रहे हैं. हर जिम्मेदार नागरिक को उनका साथ देना चाहिए.’
‘मुस्लिम महिलाएं अगर अच्छे से बेटों की निगरानी करें तो लव जिहाद ना हों’
उषा ठाकुर ने लव जिहाद को रोकने के लिए मुस्लिम समाज से भी अपील की है. उन्होंने कहा, ‘अगर मुस्लिम महिलाएं अपने बेटे और पतियों की निगरानी करें तो समाज में लव जिहाद के मामले नहीं आएंगे. मुस्लिम मातृत्व शक्ति को दृढ़ संकल्प लेना चाहिए. जो भी जिम्मेदार व्यक्ति लव जिहाद को रोकना चाहता है उसे धीरेंद्र शास्त्री का साथ देना चाहिए.’
‘3 तलाक खत्म, अब मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार’
उषा ठाकुर ने तीन तलाक खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र नायक नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक खत्म कर दिया, जिसने आपको सम्मान से जीने का अधिकार दिया है. अब आपकी भी जिम्मेदारी है कि अपने बेटे और पति की अच्छी तरह से निगरानी करें. लव जिहाद जैसे घृणित अपराध में शामिल होने वालों को सरकार और कानून के साथ-साथ मुस्लिम समाज की मातृशक्ति दंडित करें, तभी वो सच्ची मां और महिलाएं कहलाएंगी.’
‘कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को पंचर जोड़ने से आगे नहीं बढ़ने दिया’
उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया. उषा ठाकुर ने कहा, ‘कांग्रेस ने वोट बैंक मानकर मुस्लिम समुदाय को साइकिल पंचर जोड़ने से आगे नहीं बढ़ने दिया. वो तो भारतीय जनता पार्टी है, जिसने लोक कल्याणी योजना बनाई. जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको एक जैसा अधिकार दिया.
ये भी पढे़ं: Bhopal: नरेला रक्षाबंधन महोत्सव शुरू, विश्वास सारंग ने लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं से भरवाए फॉर्म
