Vistaar NEWS

Vande Bharat Train: भोपाल से लखनऊ की दूरी होगी कम! दौडे़गी 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों का सफर होगा आरामदायक

Vande Bharat Train

वंदे भारत एक्‍सप्रेस

Vande Bharat Train: भोपाल से लखनऊ यात्रा करने वालों को जल्‍द ही 20 कोच की वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सुविधा मिलेगी. पहले यह ट्रेन 16 कोच के साथ प्रस्‍तावित थी, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए भोपाल रेलवे बोर्ड की मांग पर चार अतिरिक्‍त कोच जोड़ने की स्‍वीकृति दे दी है. इससे अधिक लोगों को सीटें मिलेंगी और सफर आरामदायक होगा. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना अगस्‍त माह के अंतिम सप्‍ताह तक जारी कर दी जाएगी. इसके बाद ट्रेन का संचालन का समय, किराया और ठहराव की जानकारी भी सार्वजनिक होगी.

अत्‍याधु‍निक सुविधाओं से लैस ट्रेन

अधिकारियों का कहना है कि यह वंदे भारत एक्‍सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त होगी और तेज रफ्तार के साथ यात्रियों को कम समय में अपने गंतव्‍य तक पहुंचाएगी. इसमें आरामदायक सीटें, वाई- फाई की सुविधा, मोबाइल चार्जिग पाइंट जैसी सभी सुविधाए शमिल होंगी. भोपाल और लखनऊ के बीच पड़ने वाले प्रमुख शहरों के लोग भी इस ट्रेन से लाभान्वित होंगे. फिलहाल नई ट्रेन का रैक रानी कामलापति स्‍टेशन पर पिटलाइन निमार्ण कार्य पूरा होने के बाद उपलब्‍ध हो पाएगा. मौजूदा पिटलाइनें पहले से संचालित रैंको के लिए इस्‍तेमाल हो रही है, इसलिए नई पिटलाइन बनते ही वंदे भारत की सेवा शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- MP News: CM मोहन यादव ने संगठन के नेताओं के साथ की बैठक, बीजेपी कार्यकारिणी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

वंदे भारत से होगा भोपाल-लखनऊ का सफर आरामदायक

वर्तमान में भोपाल से लखनऊ के बीच करीब 15 अप्रत्‍यक्ष ट्रेंने चलती हैं, जिनमें यात्रा करने में 10 से 12 घंटे लगते हैं और त्‍योहारों के मौसम में इनमें भारी भीड़ रहती है. ऐसे में जल्‍द शुरू होने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस यात्रियों को बड़ी राहत देगी. यह ट्रेन कम स्‍टॉप, अधिक गति और प्रीमियम सुविधाओं के साथ दोनों राजधानियों के बीच 720 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 6 से 8 घंटे में तय करेगी.

Exit mobile version