MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) वाराणसी दौरे पर हैं. सीएम ने मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर कोतवाल काल भैरव के दर्शन किए. सीएम यादव बनारस में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में शामिल होंगे.
अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
वाराणसी में पहली बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इस मीटिंग में राज्यों के सीएम शामिल होंगे. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे.
ॐ कालभैरवाय नम:
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 24, 2025
वाराणसी में श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भगवान काल भैरव से प्रार्थना है कि सभी प्रदेशवासियों एवं भक्तों को सुख-समृद्धि के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें। pic.twitter.com/WmsmlmML64
4 राज्यों के 120 अधिकारी होंगे शामिल
आज गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी के होटल ताज के दरबार हॉल में सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक होगी. इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 4 राज्यों के 120 अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: जुए में हारा बाजी तो कर्ज उतारने के लिए पत्नी को दोस्त के पास भेजा, पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी कहानी
इस मीटिंग में सड़क, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, पर्यावरण और राज्यों के बीच सीमा विवाद सुलझाने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ये बैठक 24 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी.
