MP News: वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी कार्यालय में वीर बालकों को नमन किया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि त्याग बलिदान और संघर्ष की कहानी को अब जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और वीर बालकों की शहादत को सिलेबस में शामिल किया जाएगा. वहीं वीर बाल दिवस पर सीएम मोहन यादव ने पूर्व पीएम पंडित नेहरू पर निशाना साधा.
सीएम ने बीर बालकों को किया नमन
सीएम डॉ.मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों को नमन किया. सीएम ने कहा कि देश-दुनिया आज हमारे बाल वीरों को याद कर रहा है. धन्य हैं वो माता जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि हमेशा वीर बलिदानियों को याद किया जाएगा. पीएम मोदी ने 9 जनवरी 2022 को 26 दिसंबर को हर साल वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी.
नेहरू पर सीएम ने साधा निशाना
नेहरू पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि गुलाब का फूल रखने से बाल दिवस नहीं हो जाता है. सत्य और न्याय के लिए वीर साहिबजादों ने अधर्म के खिलाफ अपना बलिदान दिया, उन्हें शत-शत नमन है. साहिबजादों की शहादत को एमपी के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
बीजेपी की मानसिकता है नेहरू विरोधी
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर कांग्रेस का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू की तुलना किसी से की नहीं जा सकती है. उन्होंने जो काम किया है वह पूरे देश और विश्व ने देखा है. उन्होंने अपनी पूरी जवानी जेल में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए काटी. सरकार भले ही कोई पाठ्यक्रम पढ़ाना चाह रही है, वह अपनी जगह है… लेकिन नेहरू से तुलना करना उचित नहीं है. उनकी यह मानसिकता को दिखाता है कि वे नेहरू विरोधी हैं.
