Vistaar NEWS

MP: इंदौर में तेज बारिश में बह गईं व्यापारियों की सब्जियां, रेहड़ी दुकानदार बोले- नगर निगम की लापरवाही से नुकसान हुआ, Video

Due to heavy rains in Indore, all the vegetables of the street vendors were washed away in the water.

इंदौर मे तेज बारिश में रेहड़ी व्यापारियों की सारी सब्जी पानी में बह गई.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में तेज बारिश के कारण रेहड़ी व्यापारियों की सब्जी पानी में बह गईं. अग्रसेन चौराहे के पास गुरुवारिया हाट में रेहड़ी व्यापारियों ने सब्जी की दुकान लगाई थी. लेकिन तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. पानी के तेज बहाव में सब्जी बह गई. इसकी वजह से सब्जी व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

इंदौर में सुबह से ही छाए थे बादल

इंदौर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और दोपहर में जमकर बारिश हुई. बादल के कारण इतना अंधेरा छा गया कि रात जैसा नजारा दिखने लगा. सड़कों पर लोगों को गाड़ियों की हेडलाइनट ऑन करनी पड़ गई. इंदौर के कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिली.

उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 ने रफ्तार पकड़ ली है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक कई राज्यों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं के चलते मौसम अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2025 पूरे भारत में तेज़ हो गया है. इसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश, तेज़ हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश देखी जा रही है. आईएमडी ने सुबह से लेकर देर दोपहर तक समय-समय पर तात्कालिक मौसम अलर्ट जारी किए हैं, जिससे कई राज्यों को सतर्क किया गया है.

मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर समेत 40 से अधिक जिलों में 18–24 घंटे तक बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: MP: टॉयलेट की खुदाई में निकले कीमती चांदी के सिक्के, 3 दिन तक मिट्टी में ढूंढते रहे ग्रामीण, प्रशासन ने 85 कॉइन जब्त किए

Exit mobile version