Vistaar NEWS

Gwalior News: 35 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ जिओ साइंस म्यूजियम, 15 दिसंबर को उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

Vice President will inaugurate the Geo Science Museum which is ready in Gwalior

ग्वालियर: जिओ साइंस म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Gwalior News: धरती की उत्पत्ति कब और कैसे हुई ? भूकंप कैसे आते हैं? इस पर कब और कितने जानवर रहे और मानव की उत्पत्ति कैसे हुई? यह सब आपको जानना है तो आप एशिया के एक मात्र जिओ साइंस म्यूजियम (Geo Science Museum) ग्वालियर में जाकर देख सकते हैं. इसका उद्घाटन रविवार यानी 15 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करने जा रहे हैं.

35 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ

विज्ञान के क्षेत्र में ग्वालियर को 15 दिसंबर को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यह सौगात केवल ग्वालियर ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़ी भूविज्ञान संग्रहालय के रूप में मिलने जा रही है. ग्वालियर में लगभग 35 करोड़ रुपये की राशि से देश का पहला जिओ साइंस म्यूजियम बनकर तैयार हो गया है. इस म्यूजियम का उद्घाटन 15 दिसंबर को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करने जा रहे हैं. ये म्यूजियम देश मे एकदम अनूठा है. इसमे भूगर्भ से जुड़े कई रहस्य भी उजागर होंगे.

ये भी पढ़ें:  CM मोहन यादव ने सरसी आईलैंड रिसॉर्ट का किया उद्घाटन, बोले- यह बांधवगढ़ और संजय नेशनल पार्क से भी जोड़ा जाएगा

विक्टोरिया भवन बना संग्रहालय

महाराज बाड़े की खूबसूरत इमारत विक्टोरिया मार्केट के नए भवन में यह संग्रहालय बनाया गया है. जिसका नाम अब जिओ साइंस म्यूजियम हो गया है. इस म्यूजियम में दो गैलरी बनाई गई हैं. इनमें से एक गैलरी एवोल्यूशन ऑफ अर्थ और दूसरी गैलरी एवोल्यूशन ऑफ लाइफ पर केंद्रित है. जिसमें पृथ्वी का जन्म, डायनासौर का दौर, पृथ्वी का सेंट्रल कोर, दुनिया भर के बेशकीमती जेम्स स्टोन से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी. इसमें ज्वालामुखी से लेकर भूगर्भ की तमाम जिज्ञासाओं का समाधान हो सकेगा.

Exit mobile version