Vistaar NEWS

Video: महाकुंभ की कत्थई आंखों वाली वायरल लड़की, पढ़ी-लिखी नहीं लेकिन इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स

Video: Maha Kumbh's viral brown-eyed girl has a special connection with MP

महाकुंभ की कत्थई आंखों वाली वायरल लड़की का MP से खास कनेक्शन

MP News: प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ हर मायने में अलग है. ये 144 साल बाद आया है जो देश के साथ-साथ विदेशी श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचकर लाया है. यहां अब तक 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा और यमुना के पवित्र संगम में डुबकी लगाई है. इस महाकुंभ ने कई लोगों को फेमस कर दिया है. इसमें सबसे सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया हों या IIT बाबा सबका ध्यान इनकी ओर गया है. अब एक और सुंदर आंख वाली लड़की वायरल हो रही है. ये लड़की यहां माला बेच रही है जो अपनी बहनों के साथ यहां आई है.

मोनालिसा से विस्तार न्यूज़ की संवाददाता ऋतु सिंह ने बात की. उनसे अलग-अलग सवाल पूछे. मोनालिसा बिल्कुल पढ़ी-लिखी नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अकाउंट है जहां हजारों फॉलोअर्स हैं. विस्तार न्यूज़ को उन्होंने बताया कि कई एक्टर-एक्टर्स से मुलाकात की है. सभी यही कहते हैं कि उन्हें एक्टिंग करना चाहिए. यहां देखें पूरा वीडियो

Exit mobile version