Vistaar NEWS

MP: सिवनी में ट्रक के खड़े मार्शल को टक्कर मारने का Video; 2 लोगों की मौत, 9 घायल

Two people died when a truck hit a Marshall.

ट्रक के मार्शल में टक्कर मारने से 2 लोगों की मौत हो गई.

Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी में ट्रक के मार्शल को टक्कर मारने से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि ड्राइवर सड़क पर गलत तरीके से ट्रक दौड़ा रहा था. इस दौरान बीच सड़क पर खड़े मार्शल में टक्कर मार दी. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

हादसे का लाइव वीडियो सामने आया

पूरा मामला कुरई थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में रूखड़ के पास का है. जहां घटना के कुछ समय पहले ट्रक के पीछे चल रहे गाड़ी सवार एक युवक ने ट्रक का वीडियो बनाया. जिसमें युवक ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा है. युवक वीडियो में कहता हुआ नजर आया कि कहीं ये ट्रक किसी को टक्कर ना मार दे. इस बीच ट्रक ने मार्शल में टक्कर मार दी और और मौके से फरार हो गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृतकों की पहचान छपारा थाना क्षेत्र के खुर्सीपार गांव निवासी संतकुमार(55) और राम किशोर(50) के रूप में हुई है. वहीं मार्शल ड्राइवर समेत 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों में एक महिला की हालत नाजुक है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Bhopal में गड्ढे में धंसी सिटी बस, एक दिन पहले ज्योति टाकीज चौराहे पर धंस गई थी सड़क

Exit mobile version