Vistaar NEWS

Shajapur: ‘सभी को बांटना पड़ता है, SP साहब से भी संपर्क रहता है ‘, ASI के घूस मांगने का Video वायरल, एसपी ने किया लाइन अटैच

Video of ASI demanding bribe goes viral

ASI का घूस मांगने का वीडियो वायरल

ASI viral video: मध्य प्रदेश पुलिस की एकबार फिर दागदार छवि देखने को मिली है. शाजापुर जिले में एक एएसआई का रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है. जिसमें एएसआई भंवर सिंह एक व्यक्ति से घूस लेने की बात कहता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में एएसआई पुलिस के सभी अधिकारियों को पैसा बांटने की बात कर रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरोपी एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है.

‘सभी को बांटना पड़ता है, SP साहब से भी संपर्क रहता है’

पूरा मामला बेरछा थाना के एक एएसआई के रिश्वत मांगने का है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद शाजापुर जिले में पुलिस विभाग में हो रहा भ्रष्टाचार सामने आया है. इस वीडियो में बेरछा थाने पर पदस्थ एएसआई भंवर सिंह एक गंभीर मामले में फरियादी से पैसे की मांग करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में एएसआई पुलिस के सभी अधिकारियों को पैसा बांटने की बात कर रहे हैं. वीडियो में एएसआई कहते हैं, ‘मैंने बोल दिया है. आप सीधे साहब से जाकर बात कर सकते हैं, जो मुझे आदेश मिला है, वह मैं बता चुका हूं. देखो यह है गंभीर प्रकृति के मामले जांच में जाते हैं. एडीपीओ लेता है, वहां वाला लेता है, बांटना पड़ता है. गंभीर प्रकृति के जितने भी प्रकरण है, इसमें पुलिस इसलिए पैसा लेती है, क्योंकि सबको बांटना पड़ता है. SP साहब से भी संपर्क रहता है. वहीं वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.’

‘ASI भंवर सिंह ने नहीं रिसीव की कॉल’

शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एएसआई भंवर सिंह को लाइन अटैच कर दिया है. उन्होंने मोबाइल पर बताया कि वीडियो की जांच एक वरिष्ठ अधिकारी से कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, जब एएसआई भंवर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ये भी पढे़ं: MP News: मंत्रियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर गिरफ्तार, बोला- पुलिस ने बुरी तरह से पिटाई की

Exit mobile version