Indore News: हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए, इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के साथ घटी घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. जहां राजा का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था, वहीं सोनम की तलाश अब भी जारी है. इसी बीच दोनों एक वीडियो सामने आया है. जिसमें राजा और सोनम दोनों दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों को सोहरा के एक होटल के बाहर थे. दोनों टू-व्हीलर पर कहीं जाते दिखाई दे रहे हैं.
सोनम के हाथ में सफेद बैग
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि राजा टू-व्हीलर पर बैठे हुए हैं. टू-व्हीलर की बैक सीट पर सोनम बैठी हुई हैं. इसमें सोनम के चेहरे पर टेंशन साफ देखी जा सकती है. ये दोपहर 12.56 बजे का वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो को होटल ने एक स्थानीय न्यूज चैनल को दिया था. दोनों सोहरा हिल्स के पास घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वे होटल के बाहर तकरीबन 5 मिनट तक रुकते हैं, आते वक्त दोनों रेनकोट पहने नजर आते हैं.
EXCLUSIVE : शिलांग सोनम केस में CCTV फुटेज आया सामने! होटल से स्कूटी पर निकले थे राजा-सोनम#SonamKiTalaash #ExclusiveNews #ShillongCase #missingcouple #IndoreCouple #shilong #VistaarNews @anshikaaadubey pic.twitter.com/CrRTlN15St
— Vistaar News (@VistaarNews) June 7, 2025
सोनम के हाथ में एक सफेद रंग का बैग (ट्रॉली बैग)भी नजर आता है. इस दौरान कुछ देर बाद सोनम हेल्मेट और फिर रेनकोट उतारती हैं. इसी वीडियो में दोनों सफेद रंग के बैग से कुछ निकालते हुए भी नजर आते हैं. इस दौरान राजा होटल में जाते हैं और स्कूटी पर अकेली सोनम नजर आती हैं.
15 दिन बाद भी सोनम लापता
सोनम रघुवंशी को लापता हुए 15 दिन हो गए हैं, अब तक पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई है. सोहरा इलाके में पुलिस ड्रोन से सर्चिंग ऑपरेशन कर रही है. वहीं सोनम के परिजनों का कहना है कि मेघालय पुलिस मामले की जांच सही ढंग से नहीं कर रही है. मामले की जांच के लिए इसे CBI को सौंप दिया जाना चाहिए. राजा के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मेघालय में बड़ा गैंग सक्रिय है जो पुरुष पर्यटकों मार देता है और महिलाओं को बेच देता है. इस सारे घटनाक्रम को लेकर इंदौर में राजा रघुवंशी के परिजनों ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, कमिश्नर दीपक सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद भी मेघालय में है. पुलिस के साथ मिल सोनम की तलाश कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस मामले में CBI जांच की जरूरत है. जैसा कि राजा रघुवंशी के परिवार ने मांग की है. सोनम और राजा के फोन में लापता होने से पहले नोंग्रियाट का टावर लोकेशन दिखाया गया था, लेकिन राजा का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वेइसाडोंग से था, जो मेघालय के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस चेरापूंजी या सोहरा के पास ही है.
घर के बाहर लगाया गया पोस्टर
सोनम रघुवंशी के ससुराल यानी राजा के घर के मेन गेट पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा हुआ है कि सोनम रघुवंशी की यही पुकार, कब देखेंगे घर का द्वार. इससे पहले राजा के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया था कि जिसमें लिखा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार, मैं मरा नहीं मुझे मारा गया है. सीबीआई से कराई जाए जांच.
