MP News: सीहोर के बीजेपी विधायक सुदेश राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे मां की गाली देते हुए साफ-साफ नजर आ रहे हैं. यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है, जब बीजेपी ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ विराेध प्रदर्शन किया था.
दरअसल, बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ था. इसी को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया. सीहोर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन किया. इसी दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत हो गई. धक्का-मुक्की में एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया. इसी झड़प के बीच विधायक सुदेश राय का गाली देते हुए वीडियो सामने आया.
कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती और इच्छावर से पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी खुद को संस्कार और संस्कृति का ठेकेदार बताती है, लेकिन उसके अपने विधायक खुलेआम गालियां बकते नजर आ रहे हैं. पटेल ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या अब बीजेपी अपने ही विधायक का पुतला दहन करेगी या उन्हें संरक्षण देगी.
ये भी पढे़ं- कब पता चला CM बनने वाले हैं? दो साल बाद मोहन यादव ने बताई बड़ी बात
पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने लिखा कि बीजेपी का दोहरा चेहरा जनता के सामने आ चुका है. एक तरफ कांग्रेस पर आरोप लगाकर नारेबाजी और पुतला दहन, दूसरी तरफ खुद के नेताओं की गालीबाजी. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और बीजेपी की असलियत अब छिपने वाली नहीं है.
दोनों दलों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
झड़प के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कहा कि यह महिला मोर्चा का शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर उसमें बाधा डाली. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट भी की.
वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर नारेबाजी की, गालियां दीं और यहां तक कि कार्यालय को आग लगाने की धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि घटना की फोटो और वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं. कांग्रेस ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया है और चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा.
