Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. हर शहर के गली-मोहल्लों में शादी हो रही है. सड़कों पर बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली जा रही है. जोशीले गाने पर नाचते-गाते लोग दूल्हे की बारात ले जाते दिखाई दे रहे हैं. हर बारात कुछ अलग दे रही है. कोई अपने एक जैसी पोशाक को पहनने के कारण फेमस है तो कोई लाइटिंग और बैंड को लेकर. लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारातियों को शराब परोसी जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बारात में बार काउंटर ऑन व्हील
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है. जिसमें एक बारात निकाली जा रही है. इसमें एक इलेक्ट्रिक बोर्ड भी नजर आ रहा है जिसमें इंग्लिश में लिखा है राहुल की बारात. इसमें बाराती डीजे पर नाचते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक छोटा सा काउंटर ऑन व्हील नजर आ रहा है, जिसमें एक शख्स पैग बनाते हुए दिख रहा है. इसके साथ ही काउंटर की एक ट्रे में ढेर सारे गिलास रखे हुए हैं जिसमें शराब भरी हुई है.
ये भी पढ़ें: MP के करीब 14 लाख लोगों के लिए खुले रोजगार के द्वार, जानें किस सेक्टर में कितनी नौकरी
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बारात में शराब परोसने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. जब ये बारात इंदौर की सड़कों पर निकाली जा रही थी तो किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया. पुलिस को जानकारी मिलते ही मामले की जांच में जुट गई है. बारात में इस तरह खुलेआम सड़क पर शराब परोसने की मनाही है.
