Vistaar NEWS

MP News: शहडोल में डबल मर्डर, लाठी-डंडे और तलवारों से किया हमला, दो भाइयों की मौत

A video of a few minutes before the murder of two brothers in Shahdol has surfaced.

शहडोल में 2 भाइयों के मर्डर के कुछ मिनट पहले का वीडियो सामने आया.

MP News: शहडोल में डबल मर्डर से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें आरोपी बुरी तरह से लाठी-डंडों और तलवारों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस वारदात में दो सगे भाइयों राहुल तिवारी और राकेश तिवारी की हत्या कर दी गई है, जबकि तीसरा भाई सतीश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वीडियो में आरोपी गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं.

हथियारों से लैस 10-12 बदमाशों ने किया हमला

पूरा मामला शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र के बलबहरा गांव का है. यहां बीते मंगलवार की शाम डबल मर्डर की वारदात का वीडियो सामने आया है. जिसमें जमीन विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई थी. जबकि तीसरे भाई का अभी भी इलाज चल रहा है. आरोपी अनुराग शर्मा अपने 10 से 12 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसा और तिवारी भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वीडियो में कुछ युवक दुकान में घुसते और बाहर से लाठियां और तलवारें लहराते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो हत्या से कुछ मिनट पहले का बताया जा रहा है. जिससे साबित होता है कि हमला पूरी तरह से साजिश के तहत किया गया था. इस वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

‘आज जिंदा नहीं छोड़ेंगे’

वीडियो में बदमाश जमकर गाली गलौज कर रहे हैं. हमले के दौरान बदमाश कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आज जिंदा नहीं छोड़ेंगे. मौत से पहले राकेश तिवारी ने अपने मोबाइल से आखिरी वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा, “तीन लोग आगे थे, बाकी पीछे से हाथ में तलवार, फरसा, बंदूक लेकर आए थे. दुकान में घुसकर पीटते रहे और बार-बार कहते रहे, आज नहीं छोड़ेंगे.’

वहीं हत्या का यह वीडियो कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है. सवाल यह है कि जब बदमाश इतने हथियारों से लैस थे, तो पुलिस इंटेलिजेंस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी?

ये भी पढे़ं: MP News: ‘ई-अटेंडेंस के लिए मोबाइल में डेटा रिचार्ज नहीं करवा सकते’, सरकारी टीचर्स ने हाई कोर्ट में कहा- ‘हमारे शिक्षक’ एप में कई दिक्कतें

Exit mobile version